Tuesday, October 14

एलेक्जेंडर क्लब चुनावजांचे परखे ग्रुप से वरिष्ठ सदस्य जय शंकर बिल्ला को हटाने की चर्चा ,तीसरा पैनल भी कर सकता है नामांकनअनिल अग्रवाल सहित कुछ  असंतुष्ट सदस्यों को इकट्ठा करने का शुरू हुआ प्रयास

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 1 सितंबर – एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के चुनाव के नामांकन की तारीख जैसे जैसे निकट आ रही है दोनों पैनल अपनी अपनी जीत के लिए भरपूर प्रयास शुरू कर चुके है जिसके तहत रात में परिचय सम्मेलन दिन में घर घर संपर्क कर अपनी एकजुटता और ताकत का प्रदर्शन कर रहे है ।

असली विजेता कौन होगा ये मतदान के बाद ही स्पष्ट होगा कि दोनों पेनलो में से किसका उपाध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष बनेगा , कार्यकारिणी सदस्य कौन कौन जीतकर आएगा और एलेक्जेंडर में इस वर्ष मिली जुली सरकार बनेगी या किसी एक पैनल की।

आज परिवर्तन परिवार ग्रुप से कार्यकारिणी का चुनाव लड़ रहे निमिष खेत्रपाल के पिता और क्लब के वरिष्ठ सदस्य जय शंकर बिल्ला को चुनाव प्रचार पैनल से जोड़ने और हटाने की खबरें खूब पढ़ने और सुनने को मिली तो एक खबर यह भी छन कर आई कि परिवर्तन परिवार ग्रुप के मजबूत स्तंभ अनिल अग्रवाल लोहे वाले को लेकर दोनों पैनलों से अलग क्लब के कुछ सदस्य एक नया पैनल चुनाव में उतरने की कोशिश कर रहे है

बताते है कि अनिल अग्रवाल ने तो यह कहकर कि में परिवर्तन परिवार ग्रुप को चुनाव लड़ा रहा हु और उनकी जीत के लिए काम करता रहूंगा
मगर कुछ गोपनीय सूत्रों में मौखिक चर्चा सुनाई दी कि क्लब के कुछ सक्रिय सदस्य अनिल अग्रवाल को ऊपर की तीनों सीटों में से उपाध्यक्ष सचिव या कोषाध्यक्ष का चुनाव लड़ने का ऑफर दे रहे है जो अभी तक स्वीकार नहीं किया गया बताया जा रहा है
खबर लिखे जाने तक अनिल अग्रवाल या इनके परिवर्तन परिवार पैनल के किसी वरिष्ठ सदस्य से बात नहीं हो पाई

इसलिए आधिकारिक रूप से तो कुछ नहीं कहा जा सकता मगर अगर ऐसा होता है तो चुनाव भयंकर काटे का हो जाएगा और तीसरा पैनल किसकी वोट कटेगा यह समय ही बताएगा ।

Share.

About Author

Leave A Reply