Thursday, November 13

एक युवती पड़ोस की दो किशोरियों को लेकर घर से लापता

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 06 सितंबर (प्र)। दौराला कस्बे की दौलतराम कॉलोनी की गली नंबर तीन में रहने वाली युवती पूजा शुक्रवार को परिवार से विवाद होने पर पड़ोस की किशोरी (13) व उसकी बहन (12) को अपने साथ लेकर चली गई। देर शाम तक तीनों का सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। युवती की अंतिम लोकेशन दौराला स्टेशन पर मिली। एसएसपी के आदेश पर तीनों की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। साथ ही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना सरूरपुर के करनावल निवासी सोहनवीर वर्तमान में अपने परिवार के साथ दौलतराम कॉलोनी की गली नंबर तीन में अमित के घर में किराए पर रहता है। सोहनवीर के अनुसार शुक्रवार को उसकी बहन पूजा का परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिससे क्षुब्ध होकर वह घर से निकल गई। बाद में जानकारी हुई कि वह पड़ोस में रहने वाली दो बहनों को भी अपने साथ ले गई है।

तीनों के गायब होने के बाद दोनों परिवार के लोगों ने उनकी तलाश की, लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं लगा। अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजन दौराला थाने पहुंचे। मामले की तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल तीनों की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरे में पूजा अपने साथ दोनों किशोरियों को दौराला रेलवे स्टेशन के पास ले जाती दिखाई दी।

एसएसपी डा. विपिन ताडा ने मामले की जानकारी मिलने पर तत्काल तीन टीमों का गठन किया। सिवालखास जैसी घटना घटित न हो, इसके लिए टीमों को एसएसपी ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने व तलाशने के निर्देश जारी किए हैं। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि अपहरण का मामला नहीं है। जल्द तीनों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

देर रात तक तीन बार लोकेशन को ट्रेस किया, तीनों बार लोकेशन दौराला रेलवे स्टेशन पर मिली। पुलिस रेलवे स्टेशन पर पहुंची और तलाश की, परंतु कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस का मानना है कि या तो पूजा रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल फेंककर चली गई या अंधेरे का फायदा उठाकर आसपास झाड़ियों में छिपी हुई है। शनिवार सुबह फिर से स्टेशन के आसपास तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply