Friday, November 21

चार हथियार सप्लायर गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 10 सितंबर (प्र)। गंगानगर थाना पुलिस और स्वॉट टीम ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई में चार हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अपराधियों से अवैध शस्त्र, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की। गिरफ्तारी के दौरान हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया।

पुलिस गश्त के दौरान चेकिंग कर रही थी। बाइक सवार चार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। संदिग्धों ने पुलिस पर फायर कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में लिसाड़ी गेट के रशीद नगर का बदमाश रिहान घायल हुआ। रिहान पर लिसाड़ी गेट सहित अन्य थानों में 18 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने गंगानगर के प्रिंस गौतम, रवि कुमार और मीनाक्षीपुरम के विशाल को घेराबंदी कर पकड़ा। ये बदमाश मेरठ और आसपास के जिलों में अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे। इन पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट के मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बदमाशों से एक अवैध पिस्टल, दो तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद की। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा और एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश लंबे समय से सक्रिय थे। पुलिस इनसे जुड़े अन्य अपराधियों और सप्लाई नेटवर्क की जांच कर रही है।

रिहान ने बताया आदिल-उवैश पिस्टल मध्यप्रदेश से लाकर उसे बेचते हैं। कुछ पिस्टल अलीपुर मोरना निवासी जॉनी और अन्य को सप्लाई की जानी थी। जॉनी डी-97 गैंग का गैंग लीडर और हस्तिनापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस जॉनी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। प्रिंस ने बताया वह मलकीत व उसके साथियों को पिस्टल बेचता था।

Share.

About Author

Leave A Reply