Thursday, November 13

अलेक्जेंडर क्लब चुनावः दोनों पैनलों के रणनीतिकार व उम्मीदवार आरोप प्रत्यारोप समाप्त करे, मन में कोई बात है तो एक मंच पर आकर उसका समाधान ढूंढें- केके गर्ग एडवोकेट सदस्य

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 11 सितंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। अपने यहां होने वाली खेल प्रतियोगिताओं व अन्य व्यवस्थाओं के लिए देशभर के क्षेत्रों में किसी न किसी रूप में चर्चित प्रतिष्ठित अलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब की प्रबंधन समिति के 14 सितंबर को होने वाले चुनाव को लेकर टेस्टेड एंड ट्रस्टेड पैनल व परिवर्तन परिवार दोनों ही पैनल के सदस्य चाहे वो कार्यकारिणी का चुनाव लड़ रहे हो या ऊपर के तीन पदों पर चुनाव जितने के लिए एडी से चोटी तक का जोर लगा रहे है। पहली बार इस चुनाव में देखने को मिल रहा है कि बहुत कम सदस्य अकेला वोट मांग रहे वर्ना सब पूरे पैनल को जिताने की बात करते है। और देखा जाए तो किसी भी गुट या अन्य के लिए यह व्यवस्था उसे मजबूत करने और जीत के निकट ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
कुछ दशक कम 100 साल के होने जा रहे क्लब के चुनावों का नजारा पिछले तीन दशक से तो कई रूपों में मैं भी देखता चला आ रहा हूं लेकिन जैसे आरोप इस बार लग रहे है और जैसे इस अराजनीतिक संस्था राजनीति का अखाड़ा बनती जा रही है ऐसा पहले नहीं देखा। चुनाव में मनमुटाव भी रहते थे जितने के लिए प्रयास भी सब करते थे लेकिन आरोप लगाने और दूसरे को बदनाम करने या नीचा दिखाने की कोशिश इस स्तर पर पहले कभी नहीं दिखाई दी।

क्लब के वरिष्ठ सदस्य कई बार मेरठ इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे केके गर्ग एडवोकेट का कहना है कि जो चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार और उनके सहयोगी इस समय कर रहे है वो ठीक नहीं है। क्लब के अध्यक्ष पद पर जिलाधिकारी है और अन्य सदस्य भी काफी वरिष्ठ और पुराने तथा नये दोनों है। जो हो रहा है वो ठीक नहीं है। श्री गर्ग का सुझाव है कि अगर कोई मतभेद है तो उन्हें एक मंच पर बैठकर अपने विचारों के आदान प्रदान से दूर करे और वहीं अपनी उपलब्धियां जो अब तक की रही और आगे क्या किया जाएगा दोनों ही पैनल के पदाधिकारी व सदस्य विचार व्यक्त करें। श्री केके गर्ग का कहना था कि अगर कोई मंच तैयार करना हो तो दोनों पैनल तय कर ले तो सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के बैनर पर क्लब के सदस्यों को किसी बड़े स्थान पर आमंत्रित कर यह विचार व्यक्त करने के लिए गोष्ठी आयोजित की जा सकती है। इससे एक साकारात्मक माहौल बनेगा और ये जो निगेटिव प्रचार की व्यवस्था चल रही है वो भी कम होगी एवं अच्छा संदेश जाएगा।

श्री गर्ग के इस सुझाव पर क्लब के युवा सदस्य अंकित बिश्नोई ने पूछने पर कहा कि अमित संगल राकेश जैन गौरव अग्रवाल विपिन अग्रवाल विपिन सोढ़ी एडवोकेट संजीव रस्तोगी झनकार संजय सीए एपेक्स ग्रुप के डा0 ब्रजभूषण आदि के साथ ही दोनों पैनलों के उम्मीदवार सहमत हो तो यह पूरी व्यवस्था करने के लिए सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए पूरी तौर पर तैयार है। क्योंकि क्बल हम सबका है हमारे मेरठ की शान है इसके सम्मान में कमी आने देने का कोई प्रयास भी हम सबको नहीं होने देने चाहिए। और अगर ऐसा संभव नहीं है तो परिवर्तन परिवार के संजय कुमार द अध्ययन जेपी अग्रवाल और राहुल दास दास हुंडई टेस्टेड एंड ट्रस्टेड परिवार के शुभेन्द्र मित्तल अंकुर जग्गी और अजय अग्रवाल आदि जो उच्च पदों पर चुनाव लड़ रहे अपने सहयोगी कार्यकारिणी के लिए खड़े सभी उम्मीदवारों को अलग अलग ही सही क्लब के हित में सम्मानजनक रूप से प्रचार करने और चुनाव तक क्लब की गरिमा जो पिछले कुछ दिनों में कम हुई अपने सदव्यवहार से उसकी वापसी का मार्ग तैयार करें।

Share.

About Author

Leave A Reply