Thursday, November 13

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अब रातभर खुली रहेंगी दुकानें

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 16 सितंबर (प्र)। शहर में देर रात तक बाजार नहीं खुलने देने का मामला तूल पकड़ रहा है। प्रभारी मंत्री के सामने समस्या रखने के बाद सोमवार को व्यापारियों ने एसएसपी को ज्ञापन देकर रात 12 बजे तक दुकानें खुलने देने की मांग की। साथ ही अवैध ई-रिक्शा पर लगाम लगाने की मांग रखी। एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि रेलवे स्टेशन और भैंसाली और सोहराब गेट बस स्टैंड पर रात में दुकानें खुली रहेंगी। अन्य स्थानों पर जहां लोग परिवार के साथ नहीं जाते, वहां रात 11 बजे के बाद बाजार बंद करा दिया जाएगा।

संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि शहर में रात्रिकालीन व्यापार की आवश्यकता है। देर शाम तक कार्य करने वाले नौकरी पेशा और व्यापारी आमतौर पर रात नौ बजे तक अपने कार्यों से मुक्त होते हैं और उसके बाद परिवार के साथ बाजार में निकलते हैं। प्रतिष्ठान विशेष रूप से खाने-पीने की दुकानों को रात 11 बजे तक पुलिस द्वारा बंद करा दिया जाता है। इससे न सिर्फ ग्राहकों को निराशा होती है, बल्कि व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने खानपान के प्रतिष्ठानों को रात 12 बजे तक खुले रखने की अनुमति दिए जाने की मांग की। गोला कुआं पर ई-रिक्शा के जमावड़े से भीषण जाम की स्थिति बन रही है। इससे व्यापार भी चौपट हो रहा है।

उपाध्यक्ष तरुण कुमार गुप्ता ने सदर थाना पुलिस द्वारा सराफा व्यापारी अनिल जैन से अभद्रता का मामला एसएसपी के सामने रखा। तरुण ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा गोला कुआं के व्यापारियों के साथ भी अभद्रता की गई। व्यापारी नेताओं ने दोनों मामलों में कड़ी कार्रवाई की मांग की। कोषाध्यक्ष विजय आनंद अग्रवाल ने कहा कि संगठन किसी भी प्रकार की अराजकता, शराब पीने-पिलाने या अव्यवस्था फैलाने वाली गतिविधियों का समर्थन नहीं करता। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो। महामंत्री संजय जैन, अपार मेहरा, सुमित ग्रोवर, परविंदर त्यागी, नीरज मित्तल मौजूद रहे।

यहां रात 11 बजे के बाद नहीं खुलेंगी दुकानें
हापुड़ अड्डा, हापुड़ रोड, शारदा रोड, सेंट्रल मार्केट, बुढ़ाना गेट, गोला कुआं, सूरजकुंड परतापुर, मलियाना घंटाघर व जली कोठी के अलावा जहां पूर्व में विवाद हुए हैं।

भूसा मंडी और हापुड़ अड्डा पर रात में मिली अराजकता
एसएसपी ने एसपी सिटी आयुष विक्रम के साथ मिलकर रविवार देर रात शहर का भ्रमण किया था। भूसा मंडी में देर रात तक चाय की दुकान पर 50 से ज्यादा युवक बैठे मिले। थाना प्रभारी को फटकार लगाकर उक्त दुकान को बंद कराया। इसी तरह हापुड़ अड्डे पर भी देर रात दुकान खुली होने से अराजक तत्व सड़कों पर बाइकों पर घूमते हैं। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस और कोतवाली को भी फटकार लगाई।

एसपी सिटी का कहना है कि रात 11 बजे बाजार बंद होने की वजह से सड़कों पर लोगों का आना-जाना कम हो गया था। उसकी वजह से रात को अपराधियों को सीसीटीवी से ढूंढने में मदद मिलती है। जहां लोग परिवार के साथ जाते हैं, ऐसी दुकानों के खुलने पर रोक नहीं है। कहा कि जहां अराजकता होती है, वहां 11 बजे के बाद दुकानें खुलने नहीं दी जाएंगी।

संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने रात 11 बजे तक की अनुमति दे रखी है। हमने इसे केवल एक घंटा बढ़ाने की मांग की है। कई स्थानों पर देर रात दुकानें खुल रही हैं। रात 12 बजे तक फिल्म शो भी चलते हैं।

एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और परिवार के साथ लोग जहां जाते हैं, ऐसी दुकानों को 11 बजे तक बंद नहीं कराया जाएगा। जहां पूर्व में अराजकता हुई है, उक्त बाजार को 11 बजे बंद करा दिया जाएगा, ताकि आपराधिक घटनाएं न हो सकें। व्यापारियों की मांगों को मानते हुए यह निर्णय लिया गया है। ई-रिक्शा खड़े करने का स्थान भी तलाशा जा रहा है, ताकि सड़कों पर जाम न लगे।

Share.

About Author

Leave A Reply