Thursday, November 13

सोतीगंज में सामान जब्त करने पर व्यापारियों का हंगामा, पुलिस से नोकझोंक

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 16 सितंबर (प्र)। दिल्ली रोड व उससे जुड़े मार्गों पर शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार को सोतीगंज मार्केट में चलाया गया। टीम ने सड़क पर रखा सामान व प्रचार सामग्री जब्त की तो व्यापारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि उन्हें उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान व्यापारियों व पुलिसकर्मियों में जमकर नोकझोंक हुई। सूचना पर क्षेत्रीय पार्षद व व्यापारी नेता भी पहुंच गए। एक घंटे चली कशमकश के बाद तय हुआ कि व्यापारी सड़क पर खींची गई सफेद पट्टी से आगे न तो पार्किंग करेंगे और न ही सामान रखेंगे। ऐसा हुआ तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। इसके बाद टीम ने जब्त किया सामान वापस कर दिया।

पूर्व घोषणा के अनुसार, यातायात निरीक्षक विनय कुमार शाही यातायात पुलिस व नगर निगम की टीम के साथ सोतीगंज पहुंचे। यहां उन्होंने दिल्ली रोड से हापुड़ रोड को जोड़ने वाली स्पेयर पार्ट्स मार्केट से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। इस दौरान सड़क पर रखे काउंटर, प्रचार सामग्री, बाक्स, औजार, ठेले-ठेली, स्क्रैप का सामान जब्त कर ट्राली में लाद लिया। दुकानदारों को नालियों के ऊपर रखे सामान, तख्त व शेड हटाने का आदेश दिया। इस पर व्यापारियों ने एकत्र होकर हंगामा शुरू कर दिया । उन्होंने आरोप लगाया कि पहले से मंदी झेल रहे व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा जा रहा है। इससे उनके सामने रोजी-रोटी व परिवार चलाने का संकट खड़ा हो जाएगा। टीआइ ने साफ कहा, नालियों पर किसी तरह का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। सड़क पर बाइकों को ठीक करने का काम नहीं करने देंगे। सड़क पूरी तरह साफ होनी चाहिए। हंगामे की सूचना पर क्षेत्रीय पार्षद सुनीता प्रजापति मौके पर पहुंचीं उन्होंने भी कार्रवाई का विरोध किया।

पुलिस से काफी देर तक बहस हुई। सोतीगंज न्यू स्पेयर पार्ट्स मार्केट के अध्यक्ष रमन सहगल ने टीआइ को विश्वास दिलाया कि वह खुद अतिक्रमण हटवाने की पहल करेंगे। उन्हें कुछ समय दिया जाएगा। टीआइ ने सड़क पर खींची सफेद पट्टी से अंदर केवल ग्राहकों के लिए पार्किंग करने की छूट दी। नाले नालियों से स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाने को कहा। इस पर व्यापारियों ने सहमति दी। इसके बाद जब्त किया सामान उन्हें वापस किया गया।

यातायात निरीक्षक विनय कुमार शाही का कहना है कि सड़क चलने के लिए है। उस पर कब्जा कर सामान रखकर, पार्किंग बनाकर व बाइक सही करने का काम करना गलत है। नाले- नालियों से अस्थायी व स्थायी निर्माण हटना चाहिए। अभियान लगातार जारी रहेगा। व्यापारियों ने खुद अतिक्रमण हटाने की बात कही है। यह अच्छी पहल है। व्यापारियों की मांग पर जब्त किया गया सामान वापस दिया गया है। अगर अतिक्रमण किया गया तो फिर से कार्रवाई करेंगे।

व्यापारियों ने की बैठक कहा- खुद हटाएं सड़क से अतिक्रमण
हंगामे के बाद शाम को सोतीगंज न्यू स्पेयर पार्ट्स मार्केट के व्यापारियों ने बैठक की। इस दौरान अध्यक्ष रमन सहगल, कार्यकारणी सदस्य सरदार जगजीत सिंह ने कहा कि सड़क से अतिक्रमण हटना चाहिए। निर्णय लिया गया कि व्यापारी अतिक्रमण का विरोध करेंगे। तीन दिन दो टीमें बाजार में घूमकर अतिक्रमण हटवाएंगी। बाद में कोई अतिक्रमण करता है तो व्यापारी व संगठन उसका साथ नहीं देंगे। रमन सहगल ने कहा, व्यापार संघ प्रशासन की व्यवस्था के खिलाफ नहीं है। कुछ दुकानदारों ने व्यवस्था बिगाड़ी है। व्यापारी मिलकर इसमें सुधार करेंगे। यातायात पुलिस व निगम के जो नियम हैं, उसके अनुसार काम किया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply