Thursday, November 13

कृषि विवि में नकाबपोश युवकों ने बोला छात्र पर हमला, फायरिंग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 17 सितंबर (प्र)। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार शाम दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए नकाबपोश हमलावरों ने एक छात्र पर हमला कर दिया। आरोपियों ने छात्र पर फायरिंग भी की। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अधिकारियों ने सीओ को मौके पर भेजा। हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कृषि विवि परिसर में कैंटीन के पास एक छात्रा, राजा निवासी गांव निलोहा से बातचीत कर रही थी। इसी दौरान दर्जनभर युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और राजा पर हमला कर दिया। ताबड़तोड़ लात-घूंसे बरसाने लगे। इस दौरान छात्रा वहां से जान बचाकर भागी और पास मौजूद लोगों से मदद मांगी। बचने के लिए राजा भी भागा, लेकिन आरोपियों ने उसे दोबारा पकड़ लिया। एक आरोपी ने पैर पर बांधकर रखा तमंचा निकाला और सीधे राजा पर फायर कर दिया। फायरिंग में राजा बाल बाल बचा। हमलावर वहां से फरार हो गए। राजा भी पुलिस के पहुंचने से पहले निकल गया। पुलिस जब पहुंची तो छात्रा ही घटनास्थल पर मिली। विवि का स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने छात्रा के बयान लिए व लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने 43 सेकेंड की हमले की वीडियो को सुरक्षित कर लिया है। वीडियो के आधार पर कई युवकों की पहचान कर ली है। वीडियो में दो आरोपी तमंचे और एक आरोपी पंच लिए दिख रहा है।

राजा को पुलिस ने रात के समय थाने बुलाया। राजा ने बताया कि वह फिलहाल अपनी बहन के पास रह रहा है। हमलावरों के नाम का खुलासा राजा ने किया है। आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस घटनाक्रम को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। फिलहाल कार्रवाई के लिए पुलिस को लगाया है।

दौराला सीओ प्रकाश चंद अग्रवाल का कहना है कि कृषि विवि में युवकों के बीच मारपीट हुई थी। गोली चलने की बात सामने आई है। घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी युवकों की पहचान हो गई है और गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply