Thursday, November 13

सलावा में देर रात सांप्रदायिक संघर्ष, मछली पकड़ने पर विवाद में 15 घायल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 17 सितंबर (प्र)। सरधना के सलावा गांव में एक दिन पूर्व नाले से मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद ने मंगलवार देर रात सांप्रदायिक संघर्ष का रूप ले लिया। डेरी पर बैठे युवकों की मुस्लिम युवकों से कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। पथराव के बीच दोनों तरफ से धारदार हथियार भी चले। एक दूसरे पर भाले, तलवारों और छुरियों से हमला किया गया, जिसमें 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कुछ घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, बाकी को निजी अस्पताल ले गए। एसपी देहात और दो सीओ समेत तीन थानों की फोर्स में तैनात है। एक पक्ष ने तहरीर दी है।

सलावा गांव में मंगलवार रात करीब 9 बजे सोनित, प्रिंस और शिवम रात में टहलने निकले थे। आरिफ की डेयरी के सामने तीनों की आरिफ से कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में पथराव हो गया। आरिफ पक्ष के लोगों ने भाले, बल्लम, तलवार और छुरियां लेकर हमला बोल दिया। राहुल पक्ष की ओर से भी पथराव किया गया। जमकर बवाल और खूनी संघर्ष हुआ। मोहल्ले में चीख पुकार मच गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

बवाल की सूचना मिलने पर सीओ सरधना आशुतोष कुमार फोर्स लेकर गांव दौड़े। एसपी देहात डॉ. राकेश मिश्रा, सीओ मवाना संजय जायसवाल समेत सरूरपुर और रोहटा थानों से फोर्स को बुलाया गया।

घटना रात करीब 10 बजे हुई। गांव का सोनित साथी प्रिंस व शिवम के साथ डेयरी पर था। आरोप है इसी बीच दूसरे पक्ष का आरिफ, सत्तार उधर से गुजरे, उनका मकान भी वही पर है। किसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है आरिफ पक्ष ने साथियों को बुलाकर उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बीच बचाव में ग्रामीण आए तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। घटना का पता लगते ही सरधना के अलावा सरूरपुर पुलिस भी पहुंच गई। सोनित ने थाने में तहरीर दी। सलावा में हुए संघर्ष में कई लोग घायल हुए। एक पक्ष से कपिल, प्रिंस, शिवम, अमरपाल, रवि, विनीत, राहुल, अनिल, मंजीत उपचार के लिए सीएचसी लाए गए। यहां से अनिल, राहुल, मंजीत, अमरपाल, रवि, विनीत, कपिल व शिवम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने मुस्लिम समाज के सात लोगों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति है।

Share.

About Author

Leave A Reply