Thursday, November 13

शहर के चार चौराहों का शुरू होगा कायाकल्प, टेंडर जारी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 17 सितंबर (प्र)। इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान फॉर मेरठ 2025 में शामिल किए गए शहर के चार प्रमुख चौराहों तेजगढ़ी, बच्चा पार्क, हापुड़ अड्डा और कमिश्नरी आवास चौराहे का जल्द कायाकल्प शुरू हो जाएगा।

मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने इन चारों चौराहों के टेंडर जारी कर दिए हैं। 10 अक्टूबर को टेंडर खोले जाएंगे। चारों चौराहों के विकास पर करीब 20 करोड़ की लागत आएगी। इन सभी चौराहों का तकनीकी सुधार के साथ ही सौंदर्यीकरण होगा। इसके लिए मेडा अवस्थापना निधि खर्च करेगा। सबसे ज्यादा खर्च हापुड़ अड्डा चौराहे पर 5.20 करोड़ रुपये होगा। तेजगढ़ी चौराहे पर 2.07 करोड़, कमिश्नरी चौराहे पर 2.39 करोड़ और बच्चा पार्क चौराहे का 3.05 करोड़ का टेंडर जारी हुआ है। इसके अलावा करीब 7 करोड़ रुपये से चौराहों पर यूटिलिटि शिफ्टिंग यानि विद्युत लाइनें, यूनिपोल और होर्डिंग आदि हटवाई जाएगी। इसके लिए मेडा पीवीवीएनएल को धनराशि देगा। मेडा वीसी संजय कुमार मीना ने बताया कि वर्तमान में शहर के ये चारों चौराहे अतिक्रमण और लेफ्ट टर्न की दिक्कतों से जूझ रहे हैं। यहां पर जाम की समस्या बनी रहती है। इन चारों चौराहों का न केवल सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

चौराहों में ये होंगे बदलाव
● वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए अनुकूलित मोड सर्किल बनाया जाएगा
● सुरक्षा और यातायात दक्षता बढ़ाने के लिए जोखिम क्षेत्र को खत्म किया जाएगा
● यातायात शांति और सुरक्षा के लिए टेबल टॉप पैदल यात्री क्रासिंग बनेंगे
● पथ और क्रासिंग क्षेत्रों का सीमांकन किया जाएगा
● उचित लेन और दिशासूचक लगाए जाएंगे
● सौंदर्य आकर्षण के लिए हरित स्थान को बढ़ाया जाएगा
● पानी की निकासी का उचित इंतजाम होगा
● चौराहे के 50 मीटर सर्किल में वाहन खड़े नहीं होंगे

Share.

About Author

Leave A Reply