Tuesday, October 14

बिना कोचिंग के आईएसएस टॉप कर कशिश कसाना ने बढ़ाया मेरठ का मान सम्मान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

किठौर के प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका रेखा एवं रजपुरा विकास खंड में एडीओ कॉपरेटिव के पद पर कार्यरत जितेंद्र कसाना की पुत्री कशिश कसाना ने बिना किसी कोचिंग के आईएसएस में देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने जनपद व परिवार का मान सम्मान बढ़ाने के साथ ही सभी को अपनी उपलब्धि पर गौरवान्वित होने का मौका दिया। दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई कर एमएससी की परीक्षा पास की। और अब चयनित हुए ३५ विद्यार्थियों में से गत मंगलवार को जारी परिणाम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कशिश कसाना का कहना है कि उम्मीद नहीं थी कि पहली बार में ही इतनी बड़ी सफलता हासिल होगी। लेकिन भगवान का आशीर्वाद और पढ़ाई में रूचि तथा माता पिता के सहयोग व अपनी मेहनत से वो देश में पहली रैंक लाने में सफल रही। परिचितों व परिजन कसिस के साथ साथ उसके माता पिता को भी बधाई दे रहे हैं। इस उपलब्धि पर कसिस कसाना को आरकेवी फाउंडेशन सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए परिवार के सभी सदस्य के साथ ही मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य अंकित बिश्नोई ने भी उन्हें अपनी बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है। हम भी बिना किसी कोचिंग के इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने पर कशिश कसाना और उनकी माता रेखा व पिता जितेंद्र कसाना को भी शुभकामना देते हैं कि उन्होंने एक सामान्य व्यवस्थाओं के चलते बेटी को इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। दिल्ली विवि से एमएससी सांख्यिकी में गोल्ड मेडलिस्ट कसिस कसाना पर पूरे शहर को है गर्व।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ

Share.

About Author

Leave A Reply