मेरठ 14 अक्टूबर (प्र)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति को धरातल पर उतारते हुए डीआईजी कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में मेरठ रेंज में इस साल अब तक पुलिस मुठभेड़ के दौरान सात बदमाशों को यमराज के पास पहुंचाया गया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 292 बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं। जबकि घायल समेत 453 को गिरफ्तार किया गा । डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि एक जनवरी 2025 से अब तक मेरठ रेंज में जनपदीय पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ कार्रवाई के दौरान 292 अभियुक्त घायल हुए हैं जबकि घायल समेत 453 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ के दौरान सात अभियुक्त की मृत्यु हुई है।
रेंज में जनपदवार मुठभेड़ का ब्योरा
मेरठ-आत्मरक्षार्थ कार्रवाई 120 घायल अभियुक्त 129 मृत अभियुक्त 03 गिरफ्तार अभियुक्त 204
बुलंदशहर आत्मरक्षार्थ कार्रवाई 66, घायल अभियुक्त 78, मृत अभियुक्त 01 गिरफ्तार अभियुक्त 113
बागपत-आत्मरक्षार्थ कार्रवाई 52 घायल अभियुक्त 54, मृत अभियुक्त 01 गिरफ्तार अभियुक्त 95
हापुड़ आत्मरक्षार्थ कार्रवाई 28 घायल अभियुक्त 31. मृत अभियुक्त 02 गिरफ्तार अभियुक्त 41
पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बदमाश
नईम उर्फ जमील हुसैन पुत्र नसीर अहमद निवासी हुमायूँ नगर, थाना लिसाड़ी गेट, हाल पता माले गांव महाराष्ट्र, थाना लिसाड़ी गेट मेरठ से हत्या में वांछित था।
जीतू उर्फ जितेंद्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थान असौदा सिवान, जनपद झज्जर, हरियाणा, गाजियाबाद से हत्या में वांछित था।
निक्की उर्फ शहजाद पुत्र रहीसुद्दीन उर्फ पप्पू निवासी कस्बा व थाना बहसूमा, जनपद मेरठ से वांछित था।
विनोद गडरिया पुत्र सीताराम निवासी ग्राम इसोपुर खुरगान, थाना कैराना, जनपद मुजफ्फरनगर से वांछित था।
संदीप लोहार पुत्र सतबीर निवासी ग्राम भैणी महाराजपुर, थाना महम, जिला रोहतक, हरियाणा।
नवीन पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम जाबली, थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद।
डब्बू यादव पुत्र सूर्यनारायण यादव निवासी ग्राम ज्ञानटोला, थाना