Tuesday, October 14

800 मीटर दौड़ में शालू और संदीप ने जीता स्वर्ण

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मवाना 14 अक्टूबर (प्र)। एएस इंटर कालेज में सोमवार को 69वीं तीन दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता-2025 शुरू हो गई। पहले दिन 800 मीटर दौड़ में सीनियर बालिका वर्ग में शालू व बालक सीनियर वर्ग में संदीप ने गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि एसडीएम संतोष कुमार सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता के लिए मेरठ को नौ जोन में बांटा गया है। इसमें करीब 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

पहले दिन इस प्रकार रहे परिणाम प्रथम दिन प्रतियोगिता में अंडर 19 सीनियर बालिका वर्ग में राजकीय कन्या इंटर कालेज परीक्षितगढ़ की छात्रा शालू ने 2 मिनट 51 सेकंड में 800 मीटर दौड़ पूरी कर गोल्ड मेडल हासिल किया। जवाहर इंटर कालेज रार्धना की काजल ने 2 मिनट 53 सेकंड में दौड़ पूरी कर सिल्वर मेडल जीता, वहीं एएस इंटर कालेज मवाना की अंशिका ने 2 मिनट 54 सेकंड में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं, 800 मीटर बालक सीनियर वर्ग में सरधना के आचार्य नमि सागर जैन इंटर कालेज के संदीप कुमार ने 2 मिनट 11 सेकंड में 800 मीटर दौड़ पूरी कर गोल्ड मेडल हासिल किया। राजकीय इंटर कालेज मेरठ के मनीष ने 2 मिनट 13 सेकंड में दौड़ पूरी कर सिल्वर मेडल तथा गांधी स्मारक देवनागरी इंटर कालेज परीक्षितगढ़ के हर्षित ने 2 मिनट 14 सेकंड में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक अपने नाम किया। मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

नगर पालिका के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी, जनपदीय क्रीड़ा सचिव सुषमा यादव, प्रधानाचार्य डा. मेघराज सिंह द्वारा मुख्य अतिथि विधायक अमित अग्रवाल व विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सह जिला विद्यालय निरीक्षक कृष्ण कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज हस्तिनापुर अमित कुमार, राजकीय इंटर कालेज मेरठ के उप प्रधानाचार्य प्रशांत चौधरी, इकवारा के प्रधानाचार्य निर्विकार आनंद, अरुण कुमार, क्रीड़ा प्रभारी कपिल कुमार सिरोही, विजय सिंह आदि का सहयोग रहा।

Share.

About Author

Leave A Reply