मेरठ 13 अक्टूबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। अलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के बीते दिनों हुए चुनाव में आये परिवर्तन के बाद निर्वाचित हुए पदाधिकारियों से इसके सदस्यों को बड़ी उम्मीदें है कि उनके द्वारा जो घोषणाएं की गई थी उन पर जल्द ही अमल किया जाएगा। आज क्लब के कई सदस्यों से हुई चर्चा में सबका मत था कि क्लब की आमदनी बढ़ाने और मेले में आने वाले सदस्यों को सही दामों पर शुद्ध खाद्यय सामग्री उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था पारदर्शी वातावरण में की जाए।
इस संदर्भ में सदस्यों का मानना था कि क्लब में लगने वाले दीपावली मेले में लगभग 80 प्रतिशत सदस्य और उनके परिवार के लोग आते है तीन चार घंटे चलने वाले मेले में कुछ आते है और कुछ चले जाते है लेकिन इनकी क्रय शक्ति आर्थिक रूप से मजबूत होती है इसलिए खान पान के स्टॉलों पर भरपूर भींड नजर आती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जो स्टॉल दिये जाए उसके लिए 4-5 व्यापारियों से आवेदन लिये जाए। और फिर जो सबसे ज्यादा पैसे दे और सही दर पर खाद्यय सामग्री बेचे उसे ही दिए जाए स्टॉल।
सदस्यों का मानना था कि इससे क्लब की आमदनी होगी और आने वाले मेला प्रेमियों को सही दामों पर खानेपीने की सामग्री उपलब्ध होगी। एक सदस्य का कहना था कि शुद्धता और सफाई के बारे में भी स्टॉल संचालकों को अवगत कराया जाए जिससे मांसाहारी और शाकाहारी खाने की व्यवस्थाएं और पकाने का सभी सामान अलग हो।