Wednesday, November 12

भरथापुर गांव के नौ लोगों की मौत के बाद जंगलों में रहने वालों को उचित स्थान पर बसाने यूपी सीएम की घोषणा ?

Pinterest LinkedIn Tumblr +

जंगल मेें बसे परिवारों के ९ लोगों की नदी पार करते समय नाव पलटने से हुई मौत के बारे में खबरों को पढ़ने से यह स्पष्ट हो रहा है कि यूपी सरकार और सीएम योगी द्वारा गंभीरता से लेते हुए उनके पुनर्वास सहित आर्थिक समस्याओं के लिए मुआवजा देने की घोषणा की गई।
कतनिया घाट वन्य जीव प्रभाग के मध्य ट्रांस गेरुवा के घने जंगलों के बीच बचे भरथापुर टापू के २२ लोग बीते बुधवार को कौड़ियाला नदी पार कर लखीमपुर खीरी स्थित खैरहटिया बाजार गए थे। लौटते समय शाम साढे छह बजे भरतापुर घाट के पास नाव पलट जाने से एक महिला व आठ अन्य समेत नौ की मौत हो गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा हवाई सर्वेक्षण किया गया। तदोपरांत सीएम ने मादीपुरवा के मोतीपुर डाक बंगले में पीडि.तों से मुलाकात कर चार चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता का चौक दिया गया और अश्रुपूर्ण नेत्रों से गांव के ११८ परिवारों को नए सिरे से जंगल से बाहर बसाने तथा हर परिवार को १५ लाख के प्रधानमंत्री आवास योजना में मूलभूत घोषणाएं करते हुए इन्हें जंगल से बाहर बसाने की बात की गई। सीएम येागी ने कहा कि विस्थापना के लिए २१.५६ करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं। कहा कि भरतापुर के आसपास के जंगलों में बसे अन्य परिवारों की पहचान कर पुनर्वास के लिए प्रस्तावित किया जाएगा। वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार बहराइच जिले में गेरुआ पार भवानीपुर, बिछिया बाजार, पेड़िया, घाटिया, आथार, विष्णुपुर, फकीरपुर, सलारपुर, घूमनाभारी गांव भी जंगल के बीच बसे हुए हैं। सीएम द्वारा इस घटना को लेकर जो संवेदनाएं दिखाई गई उससे देखकर लगता है कि जल्द ही जंगल में रह रहे परिवारों को घोषणाओं के अनुसार सुविधाएं अैौर आवास उपलब्ध कराने का काम शुरू हो जाएगा।
मेरा मानना है कि प्रदेश के और भी कई अन्य जिलों में जंगलों व खतरनाक स्थानों व हर साल बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव के निवासियों को भी सरकार की नीति के तहत उचित स्थान पर बसाने और जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास मुख्यमंत्री जी करें तो वो पीड़ा के समंदर में रहकर जीवन गुजार रहे नागरिकों के लिए बड़ा उपहार प्रदेश सरकार का होगा।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

About Author

Leave A Reply