मेरठ 06 नवंबर (प्र)। पहाड़ों पर हिमपात और हल्की बारिश का असर कल से मैदानों में दिखने की उम्मीद है। मेरठ सहित वेस्ट यूपी में शुक्रवार ठंडी हवाओं का दौर शुरू होने के आसार हैं। इससे रात के तापमान में व्यापक गिरावट होगी जबकि दिन में मौसम सुहाना रहेगा। फिलहाल दस दिन किसी बड़ी मौसमी गतिविधि के आसार नहीं हैं। इस स्थिति में 10-12 दिन तक कड़ाके की सर्दी दस्तक नहीं देगी। रात में सर्दी का असर जरुर बढ़ने जा रहा है। निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार महीने के आखिर में कड़ाके की सर्दी दस्तक दे सकती है।
वहीं प्रदूषण के स्तर में बुधवार का दिन राहत भरा रहा। 26 दिनों के बाद शहर की हवा में सुधार दर्ज किया गया और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) घटकर 150 के करीब पहुंच गया। हालांकि सुबह के समय हल्की स्मॉग की परत छाई रही, लेकिन दोपहर में धूप निकलने से मौसम साफ नजर आया। बुधवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 30.4 एवं 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से 1.4 एवं 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है। बुधवर को हवा की गति शांत रही। इससे दिन में गर्मी महसूस हुई। एजेंसी के अनुसार कल से उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं के असर से सुबह-शाम और रात में सर्दी का असर बढ़ेगा। तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। सर्द हवाओं से दिन के तापमान पर ब्रेक लग सकता है, लेकिन सर्दी का अहसास नहीं होगा।
बीते कुछ दिनों से अत्यधिक खराब श्रेणी में मौजूद हवा की गुणवत्ता बुधवार को मध्यम श्रेणी में पहुंच गई। मेरठ में तीन केंद्रों में केवल दो पर ही बीते 24 घंटे में निरंतर डाटा रिकॉर्ड हुआ, जबकि पल्लवपुरम केंद्र पर मंगलवार रात 12 बजे से बुधवार सुबह आठ बजे डाटा लाइव नहीं हुआ। बुधवार रात नौ बजे गंगानगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 132 एवं जयभीम नगर में 164 पल्लवपुरम 181 बेगमपुल 177 दिल्ली रोड 178 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी में है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. यू.पी. शाही ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। आने वाले दिनों में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और वायु गुणवत्ता में और सुधार देखने को मिल सकता है।
