Wednesday, November 12

सीसीएसयू ने दी राहत, दस केंद्रों पर होंगे छूटे हुए प्रैक्टिकल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 नवंबर (प्र)। चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में ट्रेडिशनल पाठ्यक्रमों में वार्षिक, सेमेस्टर और एनईपी के छूटे प्रैक्टिकल दस केंद्रों पर होंगे।

सीसीएसयू के अनुसार निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन के बाद कैंपस में प्रति जमा कराने वाले छात्र निर्धारित केंद्रों पर दुबारा प्रैक्टिकल में शामिल हो सकेंगे। केंद्र तय होने के बाद अब संबंधित कॉलेज प्रैक्टिकल तिथि जारी करेंगे। यूजी-पीजी प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के छूटे प्रैक्टिकल के केंद्र जल्द जारी होंगे।

विवि की ओर से शुक्रवार को छूटी परीक्षाओं के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्तूबर थी। जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म गोपनीय विभाग की विंडो नंबर-40 पर जमा किए, उनकी परीक्षाएं अब तय केंद्रों पर होंगी।

इन केंद्रों पर होंगे छात्रों के छूटे प्रैक्टिकल
बीएससी शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, क्रीड़ा, बीए शारीरिक शिक्षा मुख्य विषय कोड 785, 885, 985, बीए-एमए दर्शनशास्त्र, बीए लाइब्रेरी साइंस, लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस के लिए एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद केंद्र रहेगा। एमए, एमएससी, बीए, बीएससी भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन, खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा, एमकॉम, बीए, बीएससी, बीकॉम कोड 001, 002, 003 के प्रैक्टिकल डीएन कॉलेज में होंगे। उर्दू, रक्षा अध्ययन, एमएड के मेरठ कॉलेज मेरठ जबकि बीए-एमए शिक्षा शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, हिन्दी, राजनीति शास्त्र, संस्कृत, इतिहास, बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी, एलएलबी एवं एलएलएम के प्रैक्टिकल एनएएस कॉलेज मेरठ में होंगे। बीए, बीएससी, एमए गृह विज्ञान, चित्रकला, मनोविज्ञान, भूगोल, अंग्रेजी, बीएससी-एमएससी फूड साइंस एंड क्वालिटी कंट्रोल के प्रैक्टिकल आरजी कॉलेज मेरठ और बीएससी माइक्रोबॉयोलॉजी के राजकीय पीजी कॉलेज नोएडा में होंगे। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला पीजी कॉलेज, भगवती कॉलेज ऑफ एजुकेशन मेरठ, आईएन कॉलेज, जेवी कॉलेज बड़ौत में भी प्रैक्टिकल होंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply