मेरठ 18 नवंबर (प्र)। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने थानों की ओवरहालिंग शुरू कर दी है। रविवार रात उन्होंने जिले के कई थानेदारों व चौकी प्रभारियों को इधर से उधर कर दिया। कई को नई जिम्मेदारी मिली है तो कई ऐसे हैं, जिनको हटा दिया गया है। खास बात यह है कि लाइन में भेजे गए कई इंस्पेक्टर भी अपराध शाखा में भेजे गए हैं। चर्चा है कि इनमें से कुछ को जल्द थानों में तैनाती मिल सकती है।
एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक खरखौदा धीरज सिंह को प्रभारी निरीक्षक रेलवे रोड बनाया है। रेलवे रोड में अभी तक इंस्पेक्टर क्राइम महावीर सिंह जिम्मेदारी संभालते आ रहे थे। लंबे समय से खाली चल रहे मेडिकल थाने और दौराला को फिलहाल कोई थानेदार नहीं मिला है।
यहां नाक रगड़वाने वाले प्रकरण में थानेदार शीलेश सिंह यादव पर गाज गिर गई थी। तब से यह पद खाली चल रहा है। यहां थाना सरूरपुर के उप निरीक्षक अरविंद कुमार को जरूर भेजा गया है लेकिन थानेदार का पद अब भी खाली है।
एसएसपी ने महिला इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें उसी थाने का प्रभारी बना दिया है। वह अब तक वहां इंस्पेक्टर क्राइम की जिम्मेदारी संभालती आ रहीं थीं। उनके अलावा विशेष प्रकोष्ठ के प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह को प्रभारी निरीक्षक खरखौदा, लोहिया नगर थाने के एसएसआई उप निरीक्षक सुदीश सिंह पर भरोसा दिखाते हुए एसएसपी ने थाना प्रभारी परीक्षितगढ़ बनाया है।
सदर बाजार को मिला नया थानेदार
लापरवाही के कारण सस्पेंड किए गए प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार मुनेश कुमार शर्मा के स्थान पर अब प्रभारी निरीक्षक परीक्षितगढ़ विजय कुमार राय को सदर थाने भेजा गया है। गंगानगर में लाइन से उप निरीक्षक प्रकाश चंद को भेजा गया है। लाइन से ही उप निरक्षक शहजाद मलिक को साइबर थाने भेजा गया है।
कई इंस्पेक्टर के लिए खुला रास्ता
इन बदलावों के बीच कई इंस्पेक्टरों की आगे की राह आसान हो गई है। उन्हें लाइन से हटाकर अपराध शाखा में तैनात किया गया है। इनमें इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर, कुलदीप सिंह, संजय कुमार पांडेय, राजेंद्र कुमार नागर, विशाल कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं।
बैकअप मानी जाने वाली अपराध शाखा से इंस्पेक्टर मनोज कुमार को जानी थाने का इंस्पेक्टर क्राइम बनाकर भेजा गया है। लाइन में लंबे समय रहे उप निरीक्षक राम प्रकाश शर्मा को वरिष्ठ उप निरीक्षक कंकरखेड़ा बनाया गया है।
कई चौकी इंचार्ज भी इधर से उधर
प्रभारी चौकी साइफन थाना किठौर उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को एसएसआई लोहिया नगर थाना बनाया गया है। प्रभारी चौकी फूलबाग उप निरीक्षक महेश कुमार को चौकी प्रभारी काली नदी थाना भावनपुर लगाया गया है। थाना खरखौदा से उप निरीक्षक गौरव सिंह को चौकी प्रभारी लावड़ थाना इंचौली, थाना मेडिकल से उप निरीक्षक संदीप कुमार को चौकी प्रभारी सठला थाना मवाना, प्रभारी चौकी सठला उप निरीक्षक धीरेंद्र उपाध्याय को चौकी प्रभारी कीर्ति पैलेस थाना मेडिकल, एसएसआई लिसाड़ीगेट उप निरीक्षक महेश कुमार को प्रभारी चौकी साइफन किठौर बनाया गया है।
