मेरठ 13 दिसंबर (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कालेजों में संचालित चार वर्षीय स्नातक आनर्स पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया है। ये परीक्षाएं 18 दिसंबर से शुरू होंगी। यूजी आनर्स के अंतर्गत संचालित बीए, बीएससी व बीकाम पाठ्यक्रमों के तृतीय व पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमें मुख्य परीक्षार्थियों के साथ ही एक्स और बैक पेपर परीक्षार्थी भी शामिल हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दो से होगी परीक्षा एक जनवरी को समाप्त होगी । एनईपी परीक्षा 20 दिसंबर से पांच जनवरी तक चलेंगी।
सीसीएसयू ने बीजेएमसी तृतीय सेमेस्टर में बैक पेपर के छात्रों की डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षा 22 व 24 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होगी। एमएससी बायोइन्फार्मेटिक्स के तृतीय सेमेस्टर के पेपर की परीक्षा की तिथि संशोधित की गई है। इसमें फंडामेंटल आफ डाटा साइंस या मल्टीमीडिया एप्लीकेशंस विद वेब टेक्नोलाजीज की परीक्षा 22 दिसंबर को 10 से एक बजे तक होगी।
आठ दिन चलेगा वार्षिक समारोह
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से इस वर्ष वार्षिक समारोह के कार्यक्रम 16 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलेंगे। विश्वविद्यालय के साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की और से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर वार्षिक समारोह किया जाता है। समन्वयक प्रोफेसर केके शर्मा के अनुसार इस वर्ष भी देशभक्ति गीत, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता, आनलाइन भारत की विकास यात्रा प्रतियोगिता, चौधरी चरण सिंह के सामाजिक चिंतन पर संगोष्ठी होगी।
