मेरठ 22 दिसंबर (प्र)। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि नवनिर्मित लिंक रोड का नाम क्रांति पथ होगा। क्रांति पथ की दीवार पर मेरठ की क्रांति, भारत-पाक युद्ध, भारत-चीन युद्ध और अन्य सैन्य अभियानों से संबंधित चित्र स्थापित होंगे। इसका लोकार्पण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरठ छावनी में 60 हजार वर्ग मीटर जमीन पर क्रांति पार्क का निर्माण होगा।
उन्होंने मेरठ में खेल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की स्थापना कराई जाए। निर्यात बढ़ाने के लिए कंटेनर डिपो बनाया जाएगा। हाउस टैक्स की समस्या का समाधान नगर आयुक्त व महापौर के साथ बैठकर हल निकाला जाएगा। सेंट्रल मार्केट की समस्या का सरकार हल कर रही है। व्यापारियों का आगे नुकसान न हो। नुकसान वाले व्यापारियों को भी लाभ मिलना चाहिए। प्रदूषण रोकने के लिए लकड़ी व कोयले से संचालित बॉयलर गैस व सोलर ऊर्जा से संचालित होने चाहिए।
रक्षा मंत्रालय से मांगे गए हैं चित्र
न्यू मोहनपुरी स्थित आवास पर रविवार को पत्रकार वार्ता में डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि क्रांति पथ पर 800 मीटर लंबे मार्ग पर दीवार पर चित्रवीथिका बनाई जाएगी। इसमें रक्षा मंत्रालय से विभिन्न युद्धों व 1857 की क्रांति से संबंधित चित्र मांगे गए है। चित्रवीथिका में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित चित्र, 1968 के भारत-चीन युद्ध, 1965 के भारत-पाक युद्ध, 1971 के भारत-पाक युद्ध, 1999 के कारगिल चित्र, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक व ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित चित्र लगाए जाएंगे। क्रांति पथ पर 45 हाईमास्क लाइटें लगाई जाएगी।
60 हजार मीटर जमीन पर छावनी में बनेगा क्रांति पार्क
उन्होंने बताया कि मेरठ छावनी में अतिक्रमण मुक्त कराई गई 60 हजार वर्ग मीटर भूमि पर क्रांति पार्क बनवाया जाएगा। इस जमीन को बी श्रेणी से सी श्रेणी में बदलवाने का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय में विचाराधीन है। इस क्रांति पार्क में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए सुविधाएं होगी। इस पार्क में मिग-21 युद्धक विमान की स्थापना के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को पत्र लिखा गया है। इस पार्क को सांसद निधि व सीएसआर फंड के माध्यम से विकसित किया जाएगा।
एनएचएआई बनाए इनर रिंग रोड
डॉ. लक्ष्मीकांत ने कहा कि इनर रिंग रोड का निर्माण एनएचएआई कराने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा गया है। यह इनर रिंग रोड मेरठ-रूड़की बाईपास मार्ग से वेदव्यासपुरी होते हुए शताब्दीनगर योजना में बिजली बंबा के समानांतर जुर्रानपुर फाटक होते हुए हापुड़ रोड पर मिलती है। फिर लोहियानगर से होते हुए गढ़ रोड से होकर किला परीक्षितगढ़ रोड से मवाना रोड और उससे आगे मेरठ-रूड़की बाईपास मार्ग तक जाएगा। इसके निर्माण पर 357 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें 162.77 करोड़ रुपये अधिग्रहण पर खर्च होंगे। उन्होंने टोल प्लाजा पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने की भी मांग की। मंडलायुक्त को पत्र लिखकर स्मार्ट सिटी परियोजना को तेज गति से पूरा करने का अनुरोध किया गया है। 93 योजनाओं में से अभी तक केवल छह परियोजनाएं शुरू हुई हैं, शेष लंबित है। इन सभी योजनाओं को तेजी से पूरा कराया जाए।
मेट्रो पिलर पर क्रांति गाथा प्रदर्शित की जाए
1857 की क्रांति की धरा मेरठ की ऐतिहासिक भूमिका को पर्याप्त मान्यता नहीं मिल रही है। आरआरटीएस व मेट्रो के पिलर पर स्कल्पचर व थ्री-डी टेक्नोलॉजी के माध्यम से क्रांति की गाथा प्रदर्शित की जाए। नौचंदी मेले की तर्ज पर वार्षिक क्रांति मेले का आयोजन किया जाए। घंटाघर टाउन हॉल के क्षेत्र को 1857 की थीम पर विकसित किया जाए। पार्कों का नामकरण मातादीन वाल्मीकि जैसे शहीदों के नाम पर किया जाए।
