मेरठ 29 दिसंबर (प्र)। युवा ब्राह्मण समाज संगठन की ब्रह्मपुरी इकाई ने पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर सम्मान समारोह आयोजित किया। सामाजिक, शिक्षा, अधिवक्ता और चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने समाज के उत्थान के लिए संगठित होकर प्रयास करने की अपील की। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विमल शर्मा ने कहा कि युवा पीढ़ी में ब्राह्मण समाज के गौरव और संस्कारों का ज्ञान होना जरूरी है।
एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि समाज के निर्बल वर्ग की मदद के लिए विशेष रूप से गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए सबको मिल कर सहयोग करना चाहिए। एनएएस डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. वीके गौतम, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, अमित शर्मा ने भी विचार रखे। संगठन के मंत्री पुनीत शर्मा ने कहा कि क्षेत्र और राजनीतिक दल से अलग पहले ब्राह्मण समाज के हित के लिए कार्य करने का दृष्टिकोण विकसित करना होगा।
अधिवक्ता हरिओम शर्मा, शिक्षक डा. वीके गौतम, डा. देवेश शर्मा, डा. शशांक मिश्रा, चिकित्सक डा. सौरभ तिवारी, दैनिक जागरण मेरठ के संपादकीय प्रभारी रविप्रकाश तिवारी व पत्रकार रवि शर्मा को सम्मानित किया। युवाओं में प्रांजल शर्मा, अनमोल वशिष्ठ, आदित्य वस्त, अवनि कौशिक, अहाना शर्मा को सम्मानित किया गया। कुलदीप शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, सौरभ दिवाकर शर्मा, गिरीश भारद्वाज मौजूद रहे।
