Monday, January 26

ट्रांसपोर्टरों ने की सीएम ग्रिड के तहत प्रस्तावित कार्यों में परामर्श और संशोधन की मांग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 दिसंबर (प्र)। ट्रांसपोर्ट नगर में सीएम ग्रिड योजना के तहत प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव में स्थानीय आवश्यकताओं की अनदेखी की गई है और उनसे कोई परामर्श नहीं लिया गया।

ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि नगर निगम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों और सौंदर्यीकरण के लिए सीएम ग्रिड योजना के तहत एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। हालांकि, इस कार्य से सीधे प्रभावित होने वाले ट्रांसपोर्टरों और व्यापारियों को न तो प्रस्तावित नक्शा/ड्राइंग दिखाई गई और न ही उनसे कोई सलाह ली गई।

ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना लगभग 40 वर्ष पूर्व आवास विकास द्वारा की गई थी, जिसमें ट्रांसपोर्टरों के लिए प्लॉट, पार्किंग और पार्कों की स्पष्ट व्यवस्था थी। वर्तमान में न तो वे पार्क अस्तित्व में हैं और न ही पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध है। कई स्थानों पर पार्किंग भूमि पर अवैध निर्माण कर कार्यालय और गोदाम बना लिए गए हैं, जिससे यातायात बुरी तरह बाधित हो रहा है।

ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों की स्थिति भी अत्यंत दयनीय है, जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसके अतिरिक्त, अनुपयोगी टेलीफोन/बीएसएनएल के खंभे और सड़कों के मध्य स्थित लाइट पोल भी यातायात में बाधा डालते हैं। नालों की समुचित सफाई न होने से वे कूड़े से जाम और निष्क्रिय हैं।

ट्रांसपोर्टरों ने अपनी मांगों में ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों का पुनर्निर्माण, डिवाइडर की चौड़ाई कम करना (1-2 फीट), फुटपाथ की चौड़ाई सीमित करना (3 फीट), अनुपयोगी खंभों को हटाना और लाइट पोल को किनारे लगाना शामिल है।

उन्होंने पार्कों और पार्किंग स्थलों से अवैध कब्जे हटाकर पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने, नालों की सफाई कराने, डिवाइडरों की मरम्मत कर रिफ्लेक्टर लगाने और पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने की भी मांग की।

इस दौरान गौरव शर्मा अध्यक्ष, दीपक गांधी महामंत्री, रोहित कपूर कोषाध्यक्ष, अमित शर्मा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, सरदार खेता सिंह, अशोक शर्मा, अतुल शर्मा, विजय विनायक, अंकुर प्रजापति, सरदार संतोख सिंह, भोपाल गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, प्रवीण वर्मा, पंकज गुप्ता, संजय गुप्ता, रजत बंसल, रिशु गुप्ता, ऋषभ जैन आदि मौजूद रहे ।

Share.

About Author

Leave A Reply