Monday, January 26

बागपत और बेगमपुल रोड पर 7-7 करोड़ से बनेगी हाई क्वालिटी सड़क

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 30 दिसंबर (प्र)। नए साल 2026 की शुरुआत मेरठवासियों के लिए राहत भरी खबर लेकर आ रही है। लंबे समय से बदहाल पड़ी बागपत रोड और बेगमपुल रोड अब नए साल में नई शक्ल लेने जा रही हैं। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से इन दोनों प्रमुख मार्गों के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण का कार्य जनवरी से शुरू किया जाएगा। दोनों सड़कों पर करीब सात-सात करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा, जिससे लोगों को गड्डों, जाम और हादसों से निजात मिलेगी। पीडब्ल्यूडी ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। संबंधित ठेकेदार की ओर से बॉन्ड भी भर दिया गया है।

विभागीय औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अब जनवरी में कार्य शुरू होना तय है। इससे साफ है कि इस वार घोषणा नहीं, बल्कि जमीनी काम होगा। निर्माण के बाद इन मार्गों की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। गड्ढामुक्त सड़क से न केवल यातायात सुचारु होगा, बल्कि दिल्ली रोड की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। व्यापार, उद्योग और रोजमर्रा के सफर को सीधा लाभ पहुंचेगा।

गुणवत्ता और समयबद्धता पर पीडब्ल्यूडी का फोकस रहेगा
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता सतेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग की प्राथमिकता है कि कार्य गुणवत्ता के साथ और तय समय सीमा में पूरा कराया जाए। नए साल में बेहतर सड़कें मेरठ की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और विकास को नई गति देंगी। फुटबॉल चौक से बागपत बाईपास तक सड़क की लंबाई करीब 4.8 किलोमीटर (4800 मीटर) है, जबकि फुटबॉल चौक से बेगमपुल तक लगभग 2600 मीटर लंबा मार्ग है। ये दोनों सड़कें शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में शामिल हैं, जहां दिनभर भारी वाहनों के साथ आम नागरिकों की आवाजाही रहती है। मौजूदा हालात में जगह-जगह गड्ढों के कारण जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

Share.

About Author

Leave A Reply