Monday, January 26

ग्राम प्रधान चला रहा था गांजा तस्करी का गैंग, गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 31 दिसंबर (प्र)। एसटीएफ ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों की गिरफ्तारी हापुड़ देहात इलाके में की है। आरोपियों से 2.24 कुंतल गांजा बरामद किया है। गिरोह का सरगना मुजफ्फरनगर के खोखनी का प्रधान फरमान निकला, जो उड़ीसा से गांजा तस्करी कर मंगवाता है। माल नए साल की पार्टियों में सप्लाई किया जाना था। पुलिस फरमान और उसके साथियों की तलाश में लगी है। उड़ीसा के तस्कर की खोजबीन की जा रही है। गांजे की कीमत करीब 60 लाख बताई गई है।

मेरठ के गांव पबला निवासी हिस्ट्रीशीटर अनुज, इंचौली निवासी अमजद, बीटा निवासी राहुल कुमार और शामली जनपद के गांव बुटराडा निवासी खुशनूद खान को हापुड़ से गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो कुंतल 24 किलो गांजा इनसे चार मोबाइल भी बरामद हुए। दोनों कार को भी सीज कर दिया। जबकि फरमान निवासी खतौली मुजफ्फरनगर शाहआलम निवासी सिवालखास मेरठ फरार है।

एसटीएफ एएसपी ब्रिजेश सिंह ने बताया अंतरराज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह को लेकर इनपुट मिला था। मेरठ-किठौर रोड पर हापुड़ देहात थानाक्षेत्र में एसटीएफ टीम ने मंगलवार को घेराबंदी की। सुबह एक संदिग्ध स्कार्पियो और कार को एसटीएफ मेरठ यूनिट ने रुकवा लिया। कार में तलाशी के दौरान 2.24 कुंतल गांजा बरामद हुआ। आरोपियों ने बताया कि खतौली के गांव खोखनी का प्रधान फरमान गिरोह को चला रहा है। फरमान पूर्व में भी गांजा तस्करी में जेल जा चुका है और हाल में ही छूटकर आया है। फरमान का संपर्क सिवालखास निवासी शाह आलम से है। फरमान ने शाहआलम को गांजा लेने के लिए उड़ीसा भेजा था।

पूछताछ में खुलासा हुआ उड़ीसा का विश्वजीत गांजा सप्लायर है। उसने गिरोह को गांजा चार हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से सप्लाई किया था। शाह आलम ने पहले उड़ीसा जाकर सौदा किया था। बाद में माल लेने अमजद, राहुल, अनुज और खुशनूर को बुलाया। अमजद मेरठ के गंगानगर में ई-रिक्शा और बैटरी की एजेंसी चलाता है। अमजद अपने मामा के माध्यम से फरमान से मिला था और गैंग में शामिल हुआ था। राहुल खेती करता है और पैसा कमाने के लिए गैंग से जुड़ गया। अनुज का गंगानगर में गीतांजली के नाम से ओयो होटल है। खुशनूर ट्रक ड्राइवर है। वह पिछले चार साल से शाहआलम के साथ मिलकर गांजा तस्करी कर रहा है। फरमान प्रधान 8 से 10 हजार में बेचता था।

Share.

About Author

Leave A Reply