Monday, January 26

नए साल पर कई जगह स्टंटबाजी, 27 वाहन सीज और 10 को दबोचा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 01 जनवरी (प्र)। नए साल के जश्न को लेकर बुधवार रात शहर की सड़कों पर कुछ लोगों ने जमकर स्टंटबाजी की और हुड़दंग मचाया। रेलवे रोड पर एसपी सिटी की गाड़ी के सामने ही कार सवार युवकों ने स्टंटबाजी की। एसपी सिटी ने इन आरोपियों को घेरने का प्रयास किया और काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन आरोपी निकल भागे। गाड़ी को ट्रेस किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सीओ सिविल लाइन में भी सड़क पर स्टंट करने के मामले में 7 बाइक सीज कराई हैं। पूरे शहर भर में 27 वाहन सीज किए गए, जबकि 100 से ज्यादा के शराब पीकर गाड़ी चलाने में चालान हुए। एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह और उनकी टीम नए साल की चौकसी को लेकर बेगम पुल से दिल्ली रोड पर बुधवार रात को भ्रमणशील थे। इसी दौरान रेलवे रोड पर कुछ युवक कार में हुड़दंग मचाते हुए दिखाई दिए। रेलवे रोड पुलिस मूकदर्शक बनी रही। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इन कार सवार युवकों को घेरने का प्रयास किया और काफी दूर तक पीछा भी किया। हुड़दंगी कार लेकर फरार हो गए।

ड्यूटी से नदारद दो दरोगा-हेड कांस्टेबल सस्पेंड
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने नए साल के ड्यूटी प्वाइंट से गैर हाजिर दो दरोगा और एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। शहरभर में नए साल पर चौकसी के लिए 100 से ज्यादा प्वाइंट पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान बड़े आयोजन स्थल और होटलों पर 20-20 की संख्या में पुलिस टीम लगाई गई, जबकि बाकी जगहों पर 10 पुलिसकर्मी लगाए गए।

मेरठ में नए साल को लेकर पूरा सुरक्षा प्लान लागू किया था। 9 जोन और 30 सेक्टर में शहर को बांटकर 100 से ज्यादा प्वाइंट पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। एसएसपी/डीआईजी डॉ. विपिन ताडा को चेकिंग के दौरान जेलचुंगी चौकी पर दरोगा सचिन कुमार, दरोगा निरंजन शर्मा और हेड कांस्टेबल जितेंद्र गैर हाजिर मिले। दरोगा सचिन और हेड कांस्टेबल जितेंद्र दोनों की ही तैनाती मेडिकल थाने में थी, जबकि दरोगा निरंजन पुलिस लाइन से ड्यूटी पर आए थे। इस बात को लेकर एसएसपी ने नाराजगी जताई और तीनों को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया। तमाम ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों का अपडेट मांगा।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पूरे शहर में स्टंट के मामले में 27 वाहन सीज किए गए हैं। कुल 220 लोगों के चालान भी किए गए हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में भी 100 से ज्यादा लोगों के चालान हुए हैं। 15 लोगों को हिरासत में भी किया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply