Monday, January 26

चौ. चरण सिंह विवि में होगा एआई का पेपर, ट्रेनिंग भी दी जाएगी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 01 जनवरी (प्र)। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (एआई) सिखाएगा।

नए सत्र से विश्वविद्यालय छात्रों के लिए ‘एआई फॉर ऑल’ पेपर की शुरुआत करने जा रहा है। यह पेपर वोकेशनल पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा। लखनऊ और कानपुर विवि पहले ही एआई का यह पेपर अपने यहां लागू कर चुके हैं। निजी कंपनी छात्र-छात्राओं को एआई में प्रशिक्षित करते हुए पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराएगी। इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) ने उक्त पेपर को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने पर अपनी सहमति दे दी है। जल्द ही इसे विद्वत एवं कार्यपरिषद में रखते हुए विवि लागू कर देगा।

बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस के पेपर स्थगित
विवि ने बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस और बीकॉम-ऑनर्स की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। विवि ने 18 दिसंबर को इन पाठ्यक्रमों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विवि ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर बुधवार को इन दोनों ऑनर्स पाठ्यक्रम की परीक्षाएं स्थगित कर दी। विवि के अनुसार जल्द ही नया परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। विवि ने कॉलेजों से भी छात्रों को संबंधित बदलाव की सूचना देने के निर्देश दिए हैं।

60 फीसदी पाठ्यक्रम प्रैक्टिकल पर केंद्रित
उक्त पेपर में छात्रों को कुल पाठ्यक्रम का 60 फीसदी प्रैक्टिकल और 40 फीसदी थ्योरी के रूप में पढ़ना होगा। प्रैक्टिकल के लिए टूल्स और एप संबंधित कंपनी उपलब्ध कराएगी। परीक्षा वर्तमान में जारी अन्य वोकेशनल पाठ्यक्रम के अनुसार होगी। इसमें 75 फीसदी बाह्य और 25 फीसदी आंतरिक परीक्षा का प्रावधान है। बाह्य परीक्षा में केवल बहुविकल्पीय प्रश्न ही पूछे जाएंगे।

प्रथम सेमेस्टर के फॉर्म भरने का आज आखिरी दिन
विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर और एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने का आज आखिरी दिन है। विवि में 95 हजार छात्र-छात्राओं में से 90 हजार से अधिक प्रथम सेमेस्टर के फॉर्म भर चुके हैं। विवि अंतिम तिथि बढ़ाने पर आज निर्णय लेगा। एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को विवि अतिरिक्त समय दे सकता है। विवि में यूजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 जनवरी से प्रस्तावित हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply