Monday, January 26

रैपिड की पार्किंग का शुल्क हुआ महंगा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 02 जनवरी (प्र)। रैपिड के मेरठ साउथ स्टेशन समेत सभी स्टेशनों पर गाड़ी पार्क कर नमो भारत से सफर कर दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा में नौकरी करने वालों के लिए नया साल अच्छा नहीं रहा। रैपिड रेल के मेरठ साउथ स्टेशन पर एक जनवरी से पार्किंग शुल्क को महंगा कर दिया गया है। चार पहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क को 30 रुपये से बढ़ाकर सीधे 80 रुपये कर दिया गया है। लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।

अक्तूबर-2024 से रैपिड के मेरठ साउथ स्टेशन पर साइकिल, दोपहिया वाहनों, चार पहिया वाहनों के लिए शुल्क छह घंटे, 12 घंटे, 16 घंटे और 24 घंटे के हिसाब से तय किया गया था। साइकिल के लिए पांच रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये का शुल्क था। दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये, 25 रुपये, 30 रुपये और 60 रुपये का शुल्क था। चार पहिया वाहनों के लिए 30 रुपये 12 घंटे के लिए, फिर 16 घंटे के लिए 100 रुपये और रात भर के लिए 200 रुपये का शुल्क था।

एक जनवरी 2026 से साइकिल और दोपहिया वाहनों के पार्किंग शुल्क को यथावत रखा गया है। चार पहिया वाहनों का शुल्क छह घंटे का 30 रुपये, 12 घंटे का 60 रुपये, 12 से 16 घंटे के लिए 80 रुपये और 16 घंटे के बाद रैपिड के संचालन तक के लिए 100 रुपये कर दिया गया है। नाइट पार्किंग शुल्क 200 रुपये ही रखा गया है।

इस तरह चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क को महंगा कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि शहर में नमो भारत, मेट्रो का संचालन हो नहीं रहा और अब पार्किंग का शुल्क भी महंगा कर दिया गया है। यह सीधे-सीधे आम लोगों के लिए बोझ है।

मेट्रो के हिसाब से और दुरुपयोग रोकना है उद्देश्य
एनसीआरटीसी सीपीआरओ पुनीत वत्स का कहना है कि पार्किंग के शुल्क का निर्धारण दिल्ली मेट्रो के हिसाब से किया गया है, साथ ही पार्किंग का दुरुपयोग न हो, इस उद्देश्य के तहत केवल चार पहिया वाहनों के लिए रेट को संशोधित किया गया है।

इस तरह किया गया रैपिड स्टेशनों पर पार्किंग शुल्क
वाहन छह घंटे तक 6 से 12 घंटे तक 12 से 16 घंटे तक 16 से नमो भारत के संचालन तक नाइट पार्किंग
साइकिल 05 रुपये 05 रुपये 10 रुपये 10 रुपये 20 रुपये
दोपहिया 10 रुपये 25 रुपये 30 रुपये 30 रुपये 60 रुपये
चार पहिया 30 रुपये 60 रुपये 80 रुपये 100 रुपये 200 रुपये

मासिक पास की हुई व्यवस्था
इसी तरह अब दोपहिया और चार पहिया वाहनों का मासिक पार्किंग शुल्क भी तय किया गया है। दोपहिया वाहन के लिए 600 रुपये और चार पहिया वाहनों का मासिक शुल्क 2000 रुपये किया गया है। पिकअप, ड्रापिंग के लिए आने वाले वाहनों को 10 मिनट का समय नि:शुल्क ही रहेगा।

Share.

About Author

Leave A Reply