Monday, January 26

शालीमार और नौचंदी एक्सप्रेस में लगेंगे हाईस्पीड कोच

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 जनवरी (प्र)। वर्ष 2026 के पहले माह में रेलवे जैसलमेर से जम्मू जाने के बीच संचालित होने वाली 14645 और 14646 शालीमार एक्सप्रेस और सहारनपुर से प्रयागराज के बीच संचालित होने वाली 14241 व 14242 नौचंदी एक्सप्रेस में हाईस्पीड कोच लगाए जाएंगे। इन कोचों के लगने से उक्त ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकेंगी।

दरअसल जैसलमेर से जम्मू जाने के बीच संचालित होने वाली 14645 और 14646 शालीमार एक्सप्रेस में मेरठ से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्री जम्मू तक जाते हैं। इसके अलावा मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और दिल्ली, जैसलमेर आदि स्थानों पर भी मेरठ से बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। इसी तरह सहारनपुर से प्रयागराज के बीच संचालित होने वाली 14241 व 14242 नौचंदी एक्सप्रेस में रोजाना सैकड़ों यात्री लखनऊ और प्रयागराज का सफर करते हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या यात्री मुजफ्फरनगर और सहारनपुर का सफर करते हैं। इन दोनों ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 110 कि.मी. प्रति घंटा की है। इसकी वजह है इन ट्रेनों में लगे पुरानी तकनीक के कोच दोनों ट्रेनों के ट्रैक के अधिकांश हिस्से में 130 कि.मी. प्रति घंटा की स्पीड पर ट्रेनें दौड़ सकती है।

न्यू गाजियाबाद और टपरी सहारनपुर के बीच रेलवे ट्रैक को 130 किमी प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेनें दौड़ाने के लिए कवायद चल रही है। ट्रैक तैयार है अब केवल सिग्नल अपग्रेड करने का अंतिम कार्य चल रहा है।

रेलवे ने शालीमार एक्सप्रेस और नौचंदी एक्सप्रेस में हाईस्पीड कोच लगाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में एलएच कोच लगाए जाएंगे, जिससे उक्त ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकेंगी। जनवरी में ही दोनों ट्रेनों में उक्त कोच लगा दिए जाएंगे। हाईस्पीड कोच लगने से इन ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी और यात्रियों के समय की बचत होगी।

Share.

About Author

Leave A Reply