मेरठ 05 जनवरी (प्र)। मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में शीत लहर का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते कई दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। दिन और रात के तापमान में कमी के चलते सर्दी का असर और तेज हो गया है।
सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की ठिठुरन महसूस की जा रही है। दिन में तेज धूप न निकल पाने के कारण लोगों को ठंड से खास राहत नहीं मिल पा रही है। रविवार को 12.8 डिग्री सेल्सियस के साथ मुजफ्फरनगर प्रदेश का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड हुआ। बाराबंकी में रात में तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाराबंकी रात में प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। मेरठ में रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मेरठ में दिन-रात के तापमान क्रमश: 17 एवं 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार मैदानों में शीतलहर बढ़ने के आसार हैं। इससे मेरठ सहित वेस्ट यूपी में कड़ाके की सर्दी के आसार हैं। वहीं, रविवार को मेरठ का एक्यूआई 253 दर्ज हुआ जो खराब श्रेणी में है।
शीत लहर का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों पर पड़ रहा है। ठंड बढ़ने से सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।
मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, सुबह और शाम अतिरिक्त सावधानी बरतने तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
