
मेरठ 05 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। जनम जात कांग्रेसी तथा छात्र जीवन से ही कांग्रेस विचार धारा से प्रभावित अपने समय में स्पष्टवादी दंबग राजनीति के समर्थक राज्यसभा सदस्य शांति त्यागी के मार्ग दर्शन में स्वच्छ और जनहित की राजनीति का सबब पढ़ने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया कोडीनेटर मनोज त्यागी एक जाना पहचाना राजनीति क्षेत्र में नाम है कर्म विचार और सोच से पूर्ण रूप से कांग्रेसी राजनीति हो या समाज सेवा हर क्षेत्र में सक्रिय सर्व समाज के लोगों व राजनीतिज्ञों के प्रिय मनोज त्यागी वर्तमान में पार्टी को देश भर में जहां तक पहुंच हो रही है मजबूत करने हेतु काम करते नजर आ रहे हैं।
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी जी तथा पार्टी हित में प्रियंका गांधी सोनिया गांधी और मल्लिकार्जून खरगे द्वारा जो विचार धारा तय की जा रही है उसे और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के द्वारा आम कार्यकर्ता से जुड़ने और उसकी बात सुन उसे भावात्मक रूप से मजबूत करने हेतु उस समय जो नागरिकों व कार्यकर्ताओं अथवा नेताओं से मिलने की जो श्रृंखला शुरू की गई थी उसे मार्ग दर्शन प्राप्त कर आजकल पश्चिमी उप्र के विभिन्न क्षेत्रों में समय समय पर पुराने कार्यकर्ताओं को जोड़ने उनका सम्मान और प्रोत्साहन करने और नये कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ पार्टी के हक में खड़ा करने के लिए किए जा रहे जन संवाद की कड़ी में बीते दिवस मनोज त्यागी रूड़की रोड स्थित बड़ी तादाद में बसने वाली आबादी की कालोनी शीलकुंज पहुंचे। जहां सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य पत्रकार संपादक अंकित बिश्नोई रेडक्रास सोसायटी के पूर्व चेयरमैन समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय डा0 गलेन्द्र शर्मा अभिषेक सिंह आदि द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर और भगवान शिव और मां पार्वती के आशीर्वाद से युक्त माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया।
