Tuesday, January 27

पतंग उड़ाते समय पड़ोसी की घर में गिरी चप्पल, बंद घर देख पांच युवकों ने उड़ा दिए 25 लाख के जेवर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 जनवरी (प्र)। कोतवाली थाना क्षेत्र के बनियापाड़ा निवासी खुर्रम के बंद मकान की छत का जाल तोड़कर चार जनवरी की रात 25 लाख के आभूषण चुराने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये चोर पीड़ित परिवार के पड़ोसी ही हैं। इस मामले में पुलिस टीम तब चौंक गई, जब पता चला कि पतंग उड़ाते समय पड़ोसी के घर में चप्पल गिरने के बाद आरोपियों ने चोरी का प्लान बनाया। मंगलवार को वारदात का खुलासा करने के साथ ही पुलिस ने चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया।

पुलिस लाइन में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि चार जनवरी की सुबह खुर्रम के मकान की छत पर उनके पड़ोसी नाजिम, फैजान, हमदान, अजहर उर्फ अज्जू व सालिम पतंग उड़ा रहे थे। इसी दौरान अजहर की चप्पल नीचे मकान में गिर गई। अजहर चप्पल लेने के लिए छत पर डाले गए जाल के सहारे नीचे उतर गया था। यहां अजहर उर्फ अज्जू ने देखा कि घर के बाहर और अंदर ताला लगा हुआ था।

अजहर ने ऊपर आकर अपने साथियों को बताया। इसके बाद सभी ने घर में चोरी का प्लान बनाया। चार जनवरी की रात में ही पांचों आरोपी फिर से छत पर एकत्र हुए। उन्होंने छत का जाल तोड़ा और खुर्रम के घर में घुसकर यहां रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ली थी। खुर्रम की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चेक किए थे।

पुलिस ने शक के आधार पर पड़ोसी हमदान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। सख्ती करने पर हमदान ने चोरी में शामिल अपने साथियों की जानकारी दी थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी करने के बाद आरोपी रात में ही खाना खाने के लिए ढाबे पर चले गए थे। आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान, एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply