मेरठ 10 जनवरी (प्र)। ग्रामीणों को सस्ते किराये की रोडवेज बसों की सुविधा देने के लिए जनता बस सेवा शुरू हो गई है। मेरठ रोडवेज रीजन में 13 रूटों में से 8 रूटों पर जनता बस सेवा शुरू कर दी गई है। बाकी बचे 5 रूटों पर भी जल्द बसें शुरू की जाएंगी। ये बसें रात को रूट के आखिरी गांव में ही स्टे करेंगी और सुबह को वहीं से यात्रा शुरू करेंगी। इन बसों में ग्रामीण रूट से आने वाले चालक और परिचालकों की ड्यूटी लगाई गई है। इन बसों में 20 फीसदी कम किराया रखा गया है।
सरकार ने ग्रामीणों को शहर आने जाने के लिए जनता बस सेवा का तोहफा दिया है। मेरठ रोडवेज रीजन को 13 ग्रामीण रूटों पर जनता बस सेवा शुरू करने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें से मेरठ डिपो ने 5 और सोहराबगेट डिपो ने 3 रूटों के साथ ही कुल 8 रूटों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया है। मेरठ डिपो के स्टेशन प्रभारी आसिफ अली ने बताया कि बाकी बचे रूटों पर भी जल्द ही जनता बस सेवा का संचालन शुरू कराया जाएगा।
भैंसाली से चलने वाली बसें
मेरठ-खेकड़ा रूट : जानी, कुराली, डालूहेड़ा, बालैनी, पिलाना भट्टा, अमीनगर सराय, पांचली, खेकड़ा।
मेरठ-भोला सतवाई रूट : खड़ौली, पेपला, शेखपुरी, भोला की झाल,
मेरठ-लोहड्डा रूट : मलियाना, पांचली खुर्द, जानी खुर्द, सिवालखास
मेरठ-निरपुड़ा रूट : जंगेठी, दबथुआ, नानू, काकेपुर, भूनी चौपला, छुर, गोटका, पांचली, पारसी, इटावा, बटावदा, बायवाला, मिंडकाली, भड़ल,
सिवाया-मोदीनगर रूट : मोदीपुरम, जाटौली, कंकरखेड़ा, शोभापुर, खड़ौली, सुभारती, परतापुर, भूड़बराल, गोविंदपुरी, मोदीनगर।
सोहराबगेट से चलने वाली बसें
मेरठ-किला परिक्षितगढ़ रूट : अब्दुल्लापुर, छिलोरा, मेदपुर, भावनपुर, पचपेड़ा, स्याल, नंगला शाहू, जई, खजूरी, किला परीक्षितगढ़।
मेरठ-राधना रूट: गोकुलपुर, छोटा हसनपुर, सिसौली, मऊखास, भटीपुरा, हसनपुर, माछरा, शोल्दा, नंगली किठौर, ईसापुर, राधना।
मेरठ-गजरोला-हसनपुर रूट: गोकुलपुर, छोटा हसनपुर, सिसौली, मऊखास, भटीपुरा, हसनपुर, माछरा, सोल्दा, नंगली किठौर, शाहजहांपुर, नानपुर, लोदीपुर, दोताई, गढ़ मुक्तेश्वर, ब्रजघाट, गजरोला, हसनपुर।
