Monday, January 26

मोदीपुरम में छात्र की हत्या, रेलवे पटरी के पास मिला शव !

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 जनवरी (प्र)। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के जिटौली रेलवे ट्रैक के पास शनिवार देर रात एक छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने पड़ोसी युवक पर हत्या कर शव पटरी के पास फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।
पल्लवपुरम क्षेत्र के रुड़की रोड स्थित मोहल्ला धनपुरा, रोशनपुर डोरली निवासी हंसराज उर्फ पप्पू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गत 10 जनवरी की देर शाम उनका बेटा आकाश घर पर मौजूद था। इसी दौरान रोशनपुर डौरली निवासी प्रशांत ने आकाश के मोबाइल फोन पर कॉल कर उसे तुरंत आने को कहा। फोन पर प्रशांत ने कथित रूप से कहा कि वह रेलवे पटरी पर आत्महत्या करने जा रहा है। यह सुनकर आकाश पिता को जानकारी देकर घर से निकल गया।

परिजनों के अनुसार, आकाश जब सीएनजी पंप के पास पहुंचा तो वहां प्रशांत पहले से मौजूद था। कुछ ही देर में चीन नामक युवक भी वहां पहुंच गया और आकाश के बारे में पूछताछ करने लगा। आरोप है कि चीनू के सवाल पूछते ही प्रशांत घबरा गया और उसे गुमराह करते हुए बताया कि आकाश ट्रेन की चपेट में आ गया है। इसके बाद प्रशांत मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद ग्रामीणों को सूचना मिली, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आकाश रेलवे पटरी के पास बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। उसे तत्काल एसडीएस ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रात में ही मर्चरी भिजवाया।

परिजनों का आरोप है कि आकाश की जेब में घर से निकलते समय 11 हजार रुपये भी थे, जो मौके से गायब मिले हैं। इससे हत्या के बाद लूट की आशंका भी जताई जा रही है।
इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

फोन कॉल बना मौत की वजह ?
परिजनों के अनुसार, मृतक छात्र आकाश । घटना से कुछ देर पहले पड़ोसी युवक का फोन आया था। फोन पर उसे तुरंत रेलवे पटरी के पास बुलाया गया। इसी कॉल के बाद आकाश घर से निकला था। परिजन इस फोन कॉल को पूरे घटनाक्रम की अहम कड़ी मान रहे हैं। पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है। मृतक के पिता का कहना है कि आकाश घर से निकलते समय जेब में 11 हजार रुपये रखकर गया था। अस्पताल और घटनास्थल पर तलाशी के दौरान रुपये नहीं मिले। इससे हत्या के बाद लूट की आशंका भी गहराती जा रही है। पुलिस इस बिंदू को भी जांब में शामिल कर रही है।

आत्महत्या नहीं, हत्या का आरोप
परिजनों ने साफ तौर पर आत्महत्या की संभावना से इनकार किया है। उनका कहना है कि आकाश जानबूझकर बुलाया गया और उसकी हत्या कर शव रेलवे पटरी के पास फेंक दिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किए जाने की बात पुलिस अधिकारी कह रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply