Monday, January 26

गणेशपुर से चेतावाली तक सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, दोनो तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर बढ़ेगी चौड़ाई

Pinterest LinkedIn Tumblr +

हस्तिनापुर 12 जनवरी (प्र)। गणेशपुर से चेतावाली तक सड़क चौड़ीकरण का काम लोकनिर्माण ने शुरू करा दिया है। चौड़ी होने के बाद सड़क की चौड़ाई सात से बढ़कर 10 मीटर हो जाएगी। सड़क को दोनो तरफ से डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ा किया जाएगा। ऐतिहासिक नगरी में बढ़ती यातायात और पर्यटकों की संख्या को देखते हुए यह काम शुरू हुआ है जिसका पर्यटकों को काफी लाभ मिलेगा।

मेरठ से जोड़ने वाला ऐतिहासिक नगरी का यह मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं। विशेषकर अवकाश और पर्वों के दिनों यहां भारी भीड़ रहती है जिससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है और हादसों का भी खतरा रहता है। चौड़ी सड़क बनने से वाहन चालकों को बेहतर दृश्यता मिलेगी और ओवरटेक करने में भी आसानी होगी। आपात स्थिति में एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहनों को निकलने में भी राहत मिलेगी।

हालांकि सड़क पर डिवाइडर बनाने का प्रावधान नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि भविष्य में डिवाइडर भी बनाया जाए तो हादसों पर और अधिक अंकुश लगाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि वर्तमान चरण में प्राथमिकता सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की है, जबकि आगे यातायात के दबाव को देखते हुए डिवाइडर और अन्य सुरक्षा उपायों पर विचार किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सड़क का कार्य जल्दी पूरा कराया जाएगा।

सड़क चौड़ीकरण से मिलेगी राहत
हस्तिनापुर चेयरपर्सन सुधा खटीक का कहना है कि तीन मीटर सड़क चौड़ीकरण से न केवल यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि ऐतिहासिक नगरी में आने वाले पर्यटकों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। सड़क पर डिवाइडर बनवाने का प्रयास भी किया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply