Monday, January 26

सोनू की हत्या की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 जनवरी (प्र)। सरधना के सोनू हत्याकांड में एसएसपी/डीआईजी मेरठ में जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी है। प्रकरण में पुलिस पर चौतरफा दबाव बनाया जा रहा था और लगातार हंगामे में हो रहे हैं। इस मामले में अब एसपी क्राइम और सीओ क्राइम के निर्देशन में पांच पुलिसकर्मियों की टीम जांच करेगी। फॉरेंसिक साक्ष्य के अलावा फुटेज, सर्विलांस समेत तमाम बिंदुओं पर काम किया जाएगा।

सरधना के सलावा में कुछ दिन पहले ही मुजफ्फरनगर के सोनू कश्यप की मामूली विवाद के बाद टेंपो चालक ने बेरहमी से पीट कर हत्या कर दी थी। कत्ल करने के बाद मोबिल ऑयल डालकर लाश को जला दिया था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की थी। कई पार्टी के लोग भी घटना को लेकर मेरठ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। बुधवार को सोनू कश्यप के परिजनों ने जांच क्राइम ब्रांच से करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद एसएसपी/डीआईजी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने सोनू हत्याकांड की जांच क्राइम ब्रांच ट्रांसफर कर दी।

पुलिस का दावा है कि युवक की पहले ईंट से पीटकर हत्या की गई और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया गया। वहीं मृतक के परिजन और ग्रामीणों का कहना है कि रोहित उर्फ सोनू को जिंदा जलाकर मारा गया। पुलिस ने इस मामले में धारा 103(1)/238 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और जांच सरधना थाने की पुलिस कर रही थी।
मामले ने उस वक्त और तूल पकड़ लिया, जब 14 जनवरी को पीड़ित परिवार ने जांच किसी राजपत्रित अधिकारी से कराने की मांग रखी। इसके बाद SSP ने तत्काल प्रभाव से विवेचना क्राइम ब्रांच को सौंपने का फैसला लिया।

सोनू के परिजनों से मिले राज्यमंत्री, आर्थिक मदद की
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री (दिव्यांगजन) एवं ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने बुधवार सुबह सोनू के परिजनों से दादरी पार कर अम्हैड़ा रिसोर्ट में मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्हें ज्वालागढ़ पहुंचना था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने रास्ते में रोक दिया और सोनू के परिजनों को दादरी में बुलाया। मंत्री ने पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मृतक के परिजनों को निजी तौर पर एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी।

ज्वालागढ़ में फोर्स तैनात
रोहित उर्फ सोनू की हत्या व उसमें हुई कार्रवाई को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है। कार्रवाई के लिए अधिकारियों को ज्ञापन दिए जा रहे हैं। सोनू के रिश्तेदारों के यहां ज्वालागढ़ में नेता व कश्यप समाज के जिम्मेदार लोगों के आने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। सोनू के रिश्तेदारों के घर के रास्ते पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी। मीडिया-जनप्रतिनिधियों को भी यहां आने से अब रोक दिया गया।

कपसाड़ और ज्वालागढ़ प्रकरण को लेकर अब वीडियो वायरल

कपसाड़ और ज्वालागढ़ प्रकरण को लेकर अब वीडियो वायरल होने शुरू हो गए हैं। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसको लेकर लोगों में रोष फैल गया। वायरल वीडियो में एक युवक आसपा के अध्यक्ष और एक पक्ष के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी करता दिखा। वीडियो सामने आने के बाद सामाजिक संगठनों और लोगों में रोष फैल गया। उन्होंने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। मामला संज्ञान में आने पर सीओ ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने वीडियो कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। साथ ही वीडियो बनाने वाले आरोपी युवक नीशू ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उधर, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सोशल मीडिया पर नीशू ठाकुर नाम के युवक ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Share.

About Author

Leave A Reply