मेरठ 15 जनवरी (प्र)। मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मांझे का प्रयोग रोकने के लिए बुधवार को पूरे शहर में पुलिस ने छापामारी की। सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन के नेतृत्व में चले अभियान में पुलिस ने सैकड़ों दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने लिसाड़ी गेट से एक दुकानदार को 48 चरखी समेत गिरफ्तार किया। पुलिस ने सादी वर्दी पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई है। यह टीम पतंग की दुकानों पर निगाह रखने के साथ ही पतंग उड़ाने में चाइनीज मांझा प्रयोग करने वालों का पता लगाएगी। पकड़े जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने सभी थानाध्यक्षों को तत्काल चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के आदेश दिए।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह व एसपी देहात अभिजीत सिंह को अभियान की समीक्षा करने को कहा। बुधवार सुबह से ही शहर में सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन के नेतृत्व में पतंग की दुकानों पर थाना कोतवाली, लिसाड़ी गेट, देहलीगेट, लोहिया नगर में छापामारी की गई।
लिसाड़ी गेट पुलिस ने श्यामनगर हरी मस्जिद से चाइनीज मांझा बेच रहे शहजाद पुत्र शब्बीर निवासी को गिरफ्तार किया। उसके पास से मिले थैले से पुलिस ने चाइनीज मांझे की 48 चरखी बरामद की।
दारोगा संजय कुमार ने आरोपित दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट अशोक कुमार ने बताया कि चाइनीज मांझे की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।
शहर में फैंटम व ई-रिक्शा से कराया अनाउंस
पुलिस ने शहर के कोतवाली, खैरनगर, गोलाकुआं, हापुड़ रोड लिसाड़ी गेट, सदर बाजार, लोहियानगर ब्रह्मपुरी व देहली गेट में ई-रिक्शा व फैटम गाड़ियों से अनाउंस कराया। लोगों व दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे चाइनीज मांझे का प्रयोग न करें। यदि कोई चाइनीज मांझे का प्रयोग करता मिला तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। चाइनीज मांझे के नुकसान भी बताए गए।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि चाइनीज मांझे की तलाश में पूरे शहर में छापामारी की जा रही है। दुकानों के अलावा उन लोगों पर भी निगाह रखी जा रही है जो पतंग उड़ाते हैं। चाइनीज मांझे का क्रय-विक्रय व प्रयोग करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
