Monday, January 26

आज से भरें प्राइवेट परीक्षा फॉर्म, फरवरी मध्य में होंगी मुख्य व बैक पेपर परीक्षाएं

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 जनवरी (प्र)। सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन के विरोध के बीच चौधरी चरण सिंह विवि ने सत्र 2025-26 के लिए स्नातक-स्नातकोत्तर प्राइवेट परीक्षा फॉर्म जारी कर दिए हैं। यह परीक्षाएं फरवरी के मध्य में आयोजित होंगी।

स्नातक में बीए, बीकॉम जबकि पीजी में एमए, एमकॉम पाठ्यक्रमों में छात्र आज से www.ccsuniversity.ac.in पर परीक्षा फॉर्म भरते हुए निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। स्नातक में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष जबकि पीजी में प्रथम-द्वितीय वर्ष प्राइवेट के मुख्य परीक्षा फॉर्म के साथ ही छात्र मुख्य परीक्षा 2025 के बैक फॉर्म भी भर सकेंगे। प्राइवेट मोड में परीक्षाएं वार्षिक प्रणाली में होंगी। विवि के अनुसार विधिक विवाद होने की स्थिति में अंतिम स्थिति इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगी। यूजी रेगुलर में केवल सत्र 2020-21 एवं इससे पूर्व के पंजीकृत विद्यार्थी ही अर्हता के अनुसार फॉर्म भर सकेंगे। यह परीक्षाएं फरवरी के आखिरी हफ्ते में होंगी।

30 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क भरें फॉर्म
विवि के अनुसार छात्र यूजी-पीजी प्राइवेट के फॉर्म आज से 30 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के भर सकेंगे। 31 जनवरी एवं एक फरवरी को 250 रुपये जबकि दो से चार फरवरी तक पांच सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ उक्त फॉर्म भरे जा सकेंगे। 6 फरवरी तक भरे गए फॉर्म ऑनलाइन सत्यापित होंगे। नौ फरवरी तक कॉलेज एनआर सहित परीक्षा फॉर्म कैंपस स्थित विभाग में जमा करा सकेंगे।

पूर्व महामंत्री छात्र संघ अंकित अधाना का कहना है सीसीएसयू द्वारा प्राइवेट परीक्षा फॉर्म जारी करने का निर्णय स्वागत योग्य है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के उन मेधावी छात्रों को फायदा होगा जो आर्थिक स्थिति के कारण नियमित पढ़ाई नहीं कर पाते बल्कि नौकरीपेशा को भी कॅरियर को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। छात्र लंबे समय से इसके लिए आवाज उठा रहे थे।

इन विषयों में ही भर सकेंगे प्राइवेट फॉर्म
विवि के अनुसार बीए में शिक्षा शास्त्र, अर्थशस्त्र, अंग्रेजी, हिन्दी, इतिहास, गणित, उर्दू, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र जबकि पीजी में शिक्षा शास्त्र, अर्थशस्त्र, अंग्रेजी, हिन्दी, इतिहास, गणित, उर्दू, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, सैन्य अध्ययन, दर्शनशास्त्र विषयों में ही प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भरे जा सकेंगे। बीकॉम, एमकॉम के प्राइवेट फॉर्म भी भरने की अनुमति रहेगी।

Share.

About Author

Leave A Reply