Monday, January 26

पार्कों को संवारने वालों का क्लब-60 ने किया सम्मान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 19 जनवरी (प्र)। आदर्श पार्क योजना के तहत अपने-अपने क्षेत्रों में पार्कों को संवारने में अहम योगदान देने वाले कर्मवीरों को क्लब – 60 द्वारा सम्मानित किया गया। एच ब्लाक शास्त्रीनगर स्थित टैगोर पार्क में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न, शाल, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर स्वच्छता सम्मान 2025 से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हरे- भरे पार्क शहर की संजीवनी हैं। इनका विकास अनिवार्य है।

क्लब – 60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि आठ माह पूर्व जन भागीदारी से पार्क संवारने की मुहिम के प्रथम चरण में दक्षिण विधानसभा के 50 पार्क लिए गए थे। इसमें इच्छुक लोगों ने अपने पार्क के फोटो-वीडियो भेजकर पंजीयन कराया था। अपने प्रयासों से छह माह तक पार्क सुधारने के बाद हुए सर्वेक्षण में अशोक पार्क, अटल पार्क, विवेकानंद पार्क और सरस्वती पार्क अति उत्तम और शास्त्रीनगर में एच ब्लाक स्थित टंकी वाला हरि किशन पार्क सर्वाेत्तम पाया गया। इन पार्कों के प्रतिनिधि मनमोहन राम दास, अमित व चंद्र प्रकाश गर्ग राजू रस्तोगी व आनंद शर्मा, डा. आदित्य त्यागी व ए के पन्नू को प्रशस्ति पत्र, शाल, मेडल व स्मृति चिह्न सहित स्वच्छता सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया।

वंचितों की शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए अनुराग गोयल, आभा बिश्नोई, दीपक गोयल व सविता सचिन विश्नोई और वंचितों की शिक्षा को समर्पित केपी सिंह को शिक्षासेतु सम्मान-2026 से सम्मानित किया गया। 25 छात्र – छात्राओं को 31 हजार रुपये की छात्रवृत्ति, शाल, साईकिल व ड्रेस वितरित की गई। मुख्य अतिथि ने क्लब – 60 के प्रयास की सराहना करते हुए आदर्श पार्क योजना को पूरे मेरठ में विस्तारित करने का आग्रह किया। सभी को अपने गली-मुहल्ले व पार्क आदि साफ सुंदर रखने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन चंद्र अग्रवाल ने व संचालन हरि विश्नोई ने किया। ललित मोरल, पार्षद सत्यपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply