मेरठ 21 जनवरी (प्र)। सेंटल मार्केट में ध्वस्त किए गए 661/6 कॉम्प्लेक्स का मलबा हटा दिए जाने से बाजार में फिलहाल राहत जरूर मिली है, लेकिन कुछ दुकानों के ढांचे अब भी खड़े होने से चिंता बनी हुई है। सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के नेता किशोर वाधवा ने बताया कि जैसे ही इस प्लॉट का नक्शा स्वीकृत हो जाएगा, उसी के अनुरूप नए सिरे निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और यहां एक आधुनिक कॉम्प्लेक्स तैयार होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य के दौरान शेष बचे ढांचे भी पूरी तरह गिरा दिए जाएंगे।
किशोर वाधवा ने बताया कि 25 अक्टूबर को हुए ध्वस्तीकरण के तुरंत बाद ही आवास एवं विकास परिषद में नए नक्शे के लिए आवेदन कर दिया गया था। सड़क पर बचे मलबे को लेकर उन्होंने कहा कि उसे भी जल्द हटवा दिया जाएगा, ताकि बाजार में आवागमन पूरी तरह सामान्य हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्लॉट पर वीर सिंह या उनके वारिसों का कोई अधिकार नहीं है। और इस मामले से उनका कोई लेना- देना नहीं है। किशोर वाधवा ने कहा कि हम पर जो आरोप और दाग लगे थे, वे अब हट चुके हैं। अब पूरी तरह नए सिरे से पारदर्शी निर्माण होगा। व्यापारियों को उम्मीद है कि नया कॉम्प्लेक्स सेंट्रल मार्केट की सूरत बदलेगा।
वहीं सेंट्रल मार्केट में कॉम्प्लेक्स के ध्वस्तीकरण के बाद अब तरह-तरह की चचाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि एक कॉम्प्लेक्स तो गिरा दिया गया, लेकिन अन्य कवित अवैध निर्माणों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? इन चर्चाओं को लेकर सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ ने कड़ा रुख अपनाया है।
सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के नेता किशोर वाधवा ने कहा कि इस तरह की बातें पूरी तरह भ्रम फैलाने और लोगों को भड़काने की कोशिश हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो लोग इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं, वे दरअसल अपनी ही झोपड़ी में आग लगाने की तैयारी कर रहे हैं किशोर वाधवा ने आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य से इस तरह की चर्चाएं फैलाई जा रही हैं, जबकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह नियमों के अनुसार हुई है और इसके बावजूद कुछ लोग माहौल खराब करने में लगे हैं। व्यापार संघ ने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की भ्रामक और उकसावे वाली चर्चाएं बंद नहीं हुई, तो संगठन सख्त कदम उठाने को मजबूर होगा। व्यापारियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।
