Monday, January 26

कपड़ा कारोबारी और डॉक्टर की पत्नी से एक करोड़ रुपये की ठगी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 26 जनवरी (प्र)। मेरठ में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कपड़ा कारोबारी और डॉक्टर की पत्नी से करीब एक करोड़ रुपये की साइबर ठगी की गई। कारोबारी से करीब 93 लाख रुपये और महिला से सात लाख रुपये हड़प लिए गए। साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने संबंधित बैंक खातों में कुछ रकम भी फ्रीज कराई है।

अश्वनी कुमार खुराना शास्त्रीनगर ए-ब्लॉक में रहते हैं और उनका खंदक बाजार कोतवाली में कपड़े का कारोबार है। अश्वनी ने पुलिस को बताया सोशल मीडिया पर उनका परिचय कुछ लोगों से हुआ। इन लोगों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर निवेश कराने का झांसा दिया। इसके बाद मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटी के यहां 16 दिसंबर 2025 को खाता खुलवाया और 92.83 लाख रुपये जमा कराए। इस खाते से 16 जनवरी 2026 को आखिरी बार 72 हजार की रकम भेजी। रकम वापस निकालने का प्रयास किया तो लेनदेन नहीं हुआ। ऑनलाइन शिकायत 1930 पर अश्वनी ने दर्ज कराई। साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। कुछ खातों को फ्रीज कराया है, जिनमें कुछ रकम है। दूसरी ओर, कंकरखेड़ा के सोमनाथ एनक्लेव निवासी डॉक्टर की पत्नी को फेसबुक पर कुछ मैसेज आए, जिनमें शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर कुछ निर्देश दिए थे। डॉक्टर की पत्नी ने संबंधित मैसेज में दिए नंबर पर संपर्क किया तो उनकी बात निधि अग्रवाल नामक महिला से हुई। निधि ने डॉक्टर की पत्नी को बताया कि यदि कंपनी के एप्लीकेशन को डाउनलोड कर इससे खरीदारी करेंगे तो मुनाफा ज्यादा होगा। डॉक्टर की पत्नी को एक एप्लीकेशन का लिंक भेजकर फोन में इंस्टॉल कराया गया। इसी एप्लीकेशन से डॉक्टर की पत्नी से 13 जनवरी से 23 जनवरी तक 7.60 लाख जमा कराए। आरोपियों ने कुछ शेयर खरीदना दिखाया और कुछ आईपीओ भी आवंटित बताए। जब डॉक्टर की पत्नी ने रकम निकालने का प्रयास किया तो पैसा नहीं निकल सका। रकम निकालने को 3.75 लाख और जमा करने की बात कही गई। इसके बाद साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की। साथ ही दर्ज कराया।

टीपी नगर थाना क्षेत्र के बागपत रोड के आनंदा हाइट निवासी डा. नित्यानांद शर्मा ने बताया कि उनका मिमहेंस हास्पिटल में गेस्टो लीवर केयर सेंटर है। 19 दिसंबर 2025 खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर सतीश नाम के व्यक्ति ने 25 जवानों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने की बात की। 29 जनवरी को सतीश का फोन आया और जांच के रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही। अपने सैन्य अफसर से बात कराई। सतीश ने रुपया ट्रांसफर करने का झांसा देकर खाते का एक्सेस ले लिया। इसके बाद सतीश ने खाते से सात बार में 1,52,319 रुपये निकाल लिए। मैसेज आने पर इसका पता चला। उन्होंने तत्काल साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई। टीपी नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share.

About Author

Leave A Reply