Saturday, January 31

हार्ट की बाईपास सर्जरी को मरीज ने खुद अपनी आंखों से देखा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 30 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाईम्स)। लोकप्रिय अस्पताल में अनोखा ऑपरेशन हुआ जिसमें हार्ट की बाईपास सर्जरी को मरीज ने खुद अपनी आंखों से देखा। डॉक्टरों के अनुसार मुरादाबाद निवासी 50 वर्षीय मरीज दिनेश को सीने में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। जांच में हृदय की प्रमुख धमनियों में गंभीर रुकावट के साथ कार्यक्षमता में भी 25 फीसदी कमी मिली। मरीज की जांच में पता चला कि उसे फेफड़ों की पुरानी बीमारी है, इसके चलते बेहोशी और वेंटिलेटर पर सर्जरी करना जोखिमपूर्ण था। लोकप्रिय अस्पताल सीटीवीएस टीम ने थोरैसिक एपिड्यूरल एनेस्थीसिया के तहत बाईपास सर्जरी करने का निर्णय लिया। मरीज पूरी तरह जागरूक रहा और बिना वेंटिलेटर स्वयं सांस लेते हुए अपनी सर्जरी कराई। अस्पताल के चिकित्सकों का दावा है कि अवेक कोरोनरी आर्टरी बाईपास सर्जरी उत्तर प्रदेश और एनसीआर क्षेत्र में पहली बार की गई है। सीटीवीएस सर्जन डॉ. अंकुर अग्रवाल, कार्डियक इंटेंसिविस्ट एवं एनेस्थेटिस्ट डॉ. जगदीश जयानंदा ने बताया सर्जरी सफल रही। लोकप्रिय अस्पताल निदेशक डॉ. रोहित रवींदर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ. परमजीत ने सर्जिकल व क्रिटिकल केयर टीम को उनके उत्कृष्ट कार्य और समन्वय के लिए बधाई दी।

Share.

About Author

Leave A Reply