Saturday, January 31

अपर जिलाधिकारी ने व्यापार बंधुओं की समस्याएं सुनी, सुलभ शौचालय बनेगा हापुड़ अड्डा चौराहे पर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 31 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाईम्स)। विकास भवन में अपर जिलाधिकारी बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक हुई। इस दौरान 37 समस्याओं पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने 13 समस्याओं के समाधान का दावा किया। अन्य समस्याओं को नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए आदेशित किया गया। एडीएम ने आश्वस्त किया कि शहर के गड्ढों को जल्द भरवाया जाएगा।
हापुड़ अड्डा क्षेत्र में सुलभ शौचालय न होने की समस्या रखने पर अपर जिलाधिकारी बृजेश सिंह ने इसके लिए प्रस्ताव बनाने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही व्यापार बंधुओं की बैठक में व्यापारियों की समस्याएं सुनकर उनका हाथों हाथ निदान कराया गया। विकास भवन में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई । इसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर ने शास्त्री नगर सेक्टर-5 तिकोना पार्क में हाईमास्ट लाइट लगवाने का प्रस्ताव दिया । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मेरठ महानगर अध्यक्ष अकरम गाजी ने वार्ड-72 मुरारी लाल की बगिया में 50 फीट लंबी सड़क के निर्माण का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि नए बिंदुओं में आरटीओ ऑफिस रोड पर खतरनाक गड्ढे हुए हैं जिनमें जलभराव भी हुआ रहता है आए दिन हादसे हो रहे हैं । यातायात व्यवस्था भी उसकी वजह से चौपट पड़ी है और हापुड़ अड्डा चौराहा पर गढ़ रोड की साइड बीएवी ग्राउंड के सामने पशु आहार की दुकान के पास दो बड़े गड्ढे हैं। यहां भी स्थिति सामान्य ही है । उन्होंने गड्ढों की मरम्मत कराने को कहा। जिसपर अपर जिलाधिकारी बृजेश सिंह ने दो दिन में गड्ढे भरे जाने का आश्वासन दिया।
व्यापार मंडल महामंत्री अतुल गुप्ता ने शहर के मुख्य चौराहे हापुड़ अड्डा चौराहा पर शौचालय बनवाने का प्रस्ताव देते हुए कहा कि यहां पर एक भी शौचालय न होने से रोज आने वाले हजारों ग्राहकों व व्यापारियों को दिक्कतें हो रही हैं । अपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस समस्सा का जल्द से जल्द प्राथमिकता पर समाधान किया जायेगा। बैठक में व्यापार बन्धु से सम्बन्धित कुल 37 समस्याएं शामिल थी। लगभग 13 समस्याओं का निस्तारण व्यापारी हित में कराया गया तथा लम्बित समस्याओं के सम्बन्ध में नगर निगम के अधिकारियों एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान, निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, राज्य कर उपायुक्त (प्रशासन) जितेंद्र कुमार रमन, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मेरठ महानगर अध्यक्ष अकरम गाजी, नवीन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, आशीष चौधरी, शाहिद सैफी आदि मौजूद रहे ।

Share.

About Author

Leave A Reply