मेरठ, 30 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाईम्स)। ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में 21 से 23 जनवरी तक आयोजित समर डाउन अंडर ट्रैक मीट पैरा एथलेटिक्स चौंपियनशिप में मेरठ के पैरा एथलीटों ने लहराया परचम। अनमोल वशिष्ठ और प्रियांश ने तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर ऑस्ट्रेलिया में तिरंगा लहराया और मेरठ का नाम दुनियाभर में रोशन किया। अब दोनों एथलीट की नजर सितंबर में जापान में होने वाले पैरा एशियन गेम्स पर है। कंकरखेड़ा डाबका के रहने वाले अनमोल वशिष्ठ ने एफ-55 श्रेणी में प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। उन्होंने शॉटपुट में प्रतिभाग करते हुए 9.18 मीटर की दूरी तय की और स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा उन्होंने डिस्कस थ्रो में प्रतिभाग करते हुए 23.75 मीटरन की दूरी तय की और दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। उनकी इस उपलिब्ध पर कोच रोबिन और एडीपी एनजीओ के प्रदीप राज ने भी बधाई दी। अनमोल ने भी अपने प्रदर्शन के लिए उन्हें श्रेय दिया।
इसके साथ ही मेरठ के मवाना में स्थित निडावली गांव के रहने वाले प्रियांश कुमार ने शॉटपुट और डिस्कस थ्रो दोनों में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने शॉटपुट में 12.26 मीटर दूरी तय की और डिस्कस थ्रो में 41.45 मीटर दूरी तय की। उन्होंने दोनों इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। प्रियांश ने भी पिछले तीन-चार सालों से कोच रोबिन से प्रशिक्षण ले रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में कुल तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया। इस मौके पर जिला पैरा संघ के अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता और पैरा एथलीट फातिमा ने भी इन खिलाड़ियों को बधाई दी।
अनमोल इससे पहले 2025 नेशनल में जेवलिन में स्वर्ण, दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जेवलिन में स्वर्ण पदक और 2025 के खेलो इंडिया गेम्स में शॉटपुट में कांस्य पदक जीत चुके हैं। प्रियांश भी वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि अब उनका लक्ष्य सितंबर में जापान में होने वाले पैरा एशियन खेलों पर है। इससे पहले मार्च में भुवनेश्वर में होने वाले नेशनल और मार्च में ही दिल्ली में होने वाले ग्रैंड प्रिक्स में वह प्रतिभाग करेंगे। दोनों खिलाड़ियों का लक्ष्य एशियन गेम्स में देश के लिए पदक लाने का है।
अनमोल वशिष्ठ और प्रियांश कुमार ऑस्ट्रेलिया में जीते चार पदक
Share.
