
मेरठ 30 जनवरी (प्र)। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यरत पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा बृजमोहन ब्लाइंड स्कूल, लोहियानगर में संस्था का नोंवा स्थापना दिवस दृष्टि बाधित बच्चों के साथ केक काटकर भावपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक संवेदनशीलता के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा किए जा रहे निरंतर सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य मिल सके।
अतिविशिष्ट अतिथि एवं पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य का गहरा संबंध है। स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, इसलिए स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए।
इस अवसर पर पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के निदेशक आयुष एवं पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करना है। उन्होंने बताया कि अब तक क्लब द्वारा 10,000 से अधिक पौधारोपण किए जा चुके हैं तथा पर्यावरण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता जैसे विषयों पर 200 से अधिक जागरूकता कार्यक्रम विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में आयोजित किए जा चुके हैं।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि आईएमए अध्यक्ष डॉ. मनीषा त्यागी ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। जल संरक्षण केवल सरकार की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव ज्ञानेंद्र अग्रवाल, धर्मवीर सक्सेना डॉ. भावना गांधी, अजय चौधरी, वैभव शर्मा, विपुल सिंघल उपासना शर्मा, प्रवीण शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्य विशंभर दयाल
का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के दौरान दृष्टि बाधित बच्चों के चेहरों पर दिखी मुस्कान और सहभागिता ने आयोजन को मानवीय संवेदनाओं से भर दिया। यह आयोजन समाज में करुणा, सेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश देता नजर आया।
