लंदन, 02 नवंबर । केंद्रीय आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गत बुधवार को कहा कि सोशल मीडिया द्वारा फैलाई जाने वाली गलत सूचनाओं को दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने ब्रिटेन के बकिंघमशायर के बैलेचले पार्क में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुरक्षा सम्मेलन के पहले दिन आरंभिक पूर्ण सत्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी का भविष्य केवल एक या दो देशों द्वारा नहीं बल्कि विभिन्न राष्ट्रों के गठबंधन से संचालित होना चाहिए। हमने सीखा है कि नवाचार को विनियमन से आगे निकलने की अनुमति देकर, हम स्वयं को जहरीली और गलत सूचना के लिए खुला रखते हैं। सभी नागरिकों की केवल भलाई के लिए, प्रगति के लिए और समृद्धि के लिए किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकारों ने पिछले 10-15 वर्षों में देखा है कि नवाचार को नियमन से आगे जाने की अनुमति देकर हम विषाक्तता, गलत सूचना एवं हथियार की तरह इस्तेमाल होने का मौका दे देते हैं। आज इंटरनेट के दौर में सोशल मीडिया पर यह दिखाई दे रहा है। हम इस बात पर सहमत हो सकते हैं कि आने वाले समय में एआई के लिए हमें ऐसी स्थिति के बारे में नहीं सोचना चाहिए।’’
चंद्रशेखर ने डिजिटल अर्थव्यवस्था की दिशा में भारत के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से चाहते हैं कि एआई और व्यापक इंटरनेट एवं प्रौद्योगिकी अच्छाई, सुरक्षा एवं विश्वास को प्रदर्शित करे। इसके लिए सोशल मीडिया मंचों एवं नवोन्मेषकों को उपयोगकर्ताओं के प्रति कानून के तहत व्यापक जवाबदेही दिखानी होगी।’’