Friday, November 22

कैलाश विजयवर्गीय सहित 3 अफसरों पर फौजदारी केस दर्ज

Pinterest LinkedIn Tumblr +

इंदौर 10 नवंबर। कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर-1 के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय पर नामांकन पत्र में आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि शिकायत के बावजूद रिटर्निंग अधिकारी ओम नारायण बड़कुल ने भी इस मामले में संज्ञान नहीं लिया. इसके बाद इस मामले की भारत निर्वाचन आयोग में शिकायत की साथ ही रावजी बाजार थाने में भी मामला दर्ज करने के लिए शिकायत की गई लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। जिस पर कोर्ट ने 20 दिसंबर तक पुलिस को स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, भारत निर्वाचन आयोग व रावजी बाजार थाने में शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस आयुक्त इंदौर मकरंद देउस्कर को भी आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत की थी। पुलिस द्वारा कोई संज्ञान न लेने पर उनकी ओर से फौजदारी परिवाद विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी/एमएलए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें कहा गया है कि भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ऊपर दर्ज गंभीर आपराधिक प्रकरण को शपथ पत्र में जानबूझकर छिपाया है, नामांकन के साथ प्रस्तुत किए जाने वाले शपथ पत्र में उक्त जानकारी छिपाना आपराधिक कृत्य है।

शिकायत किए जाने के उपरांत भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। शुक्ला ने भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय, रिटर्निंग अधिकारी ओम नारायण बडक़ुल, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर एवं रावजी बाजार थाना प्रभारी आमोद सिंह राठौर के कृत्य धारा 420,191,193,218, 34 भादवि के अन्तर्गत दंडनीय होने से उक्त धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध करने हेतु परिवाद अपने अधिवक्ता सौरभ मिश्रा के माध्यम से प्रस्तुत किया है। न्यायालय ने 20 दिसंबर तक पुलिस को स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने संबंधी आदेश दिए हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply