मेरठ, 22 नवंबर (प्र)। लिसाड़ी गेट की रहने वाली एक महिला ने अपने मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ समय से उसका पति जेल में बंद हैं। पीड़ित महिला का आरोप है कि पति को जेल से छुड़ाने का आश्वासन देकर उसका मकान मालिक काफी समय से उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना रहा था। जब पीड़िता का पति नहीं छूटा, तो पीड़िता आरोपी मकान मालिक का विरोध किया। जिसके बाद आरोपी ने महिला को जान से मारने और उसके पति को जेल में ही सड़वाने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने आरोपी मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लिसाड़ी गेट क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने गत दिवस एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि वह एक किराए के मकान में रहती है। करीब 6 माह पूर्व किसी मामले में उसका पति जेल चला गया था। पीड़िता ने बताया कि पैसा न होने के चलते वह पति की जमानत नहीं कर पाई थी। पीड़ित महिला का आरोप है कि इसी का फायदा उठाकर मकान मालिक ने उसको उसके पति की जमानत करवाने और किराया माफ करने का आश्वासन देते हुए उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। 6 माह बीत जाने के बाद भी जब पीड़िता का पति जेल से नहीं निकला, तो पीड़िता ने आरोपी मकान मालिक का विरोध किया जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने और उसके पति को जेल में सड़वाने की धमकी दे डाली। आरोपी मकान मालिक द्वारा धमकी दिए जाने के बाद पीड़िता थाना पहुंची और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की।लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते पीड़ित महिला एसएसपी ऑफिस पहुंची और रोते हुए आरोपी मकान मालिक पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
वही एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर महिला को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
