Friday, November 22

यूपी में 15 आईपीएस और 6 आईएएस अफसरों का तबादला

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 07 दिसंबर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। यूपी सरकार ने बुधवार देर रात 15 आईपीएस और 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर लिस्ट जारी की है। जारी में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को कुंभ मेले की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि महानिरीक्षक निबंधन कंचन वर्मा को उनके स्थान पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।
जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार ने राज्य के 15 आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। जिसमें एक DIG रेंज और 3 एसपी बदले गए हैं। बुधावर देर रात जारी की गई तबादला लिस्ट के अनुसार आईपीएस के. सत्यनारायण को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है, जबकि आईपीएस पवन कुमार को अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज बनाया गया है। इसके अलावा आईपीएस अधिकारी अरविंद मिश्रा को एसपी पावर कॉरपोरेशन लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह वर्तमान में एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना के पद पर कानपुर में तैनात थे। वहीं दूसरी तरफ आईपीएस शैलेंद्र राय को पुलिस अधीक्षक (SP) पीटीएस के पद पर मेरठ भेजा गया है। वह वर्तमान में आजमगढ़ में एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना के पद पर तैनात थे।

इन 6 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला

PunjabKesari

इन 15 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

PunjabKesari

PunjabKesari

Share.

About Author

Leave A Reply