मेरठ 08 दिसंबर (प्र)। मुल्तान नगर में बृहस्पतिवार को मेडा की टीम अवैध फैक्टरी सील करने पहुंची तो मेड़ा के जेई और फैक्टरी मालिक के बीच कहासुनी हो गई। इस बीच पहुंचे फैक्टरी संचालक के नाना का भी जेई से वाद-विवाद होने लगा। इसी दौरान नाना की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके बाद जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू हो गया। पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया।
टीपी नगर के मुल्तान नगर में शकुंतला पत्नी अशोक की रबड़ फैक्टरी है। यहां पर टेनिस बॉल बनाई जाती है फैक्टरी का काम बेटा हिमांशु देखता बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) के जेई पवन शर्मा फैक्टरी पहुंचे। जेई ने आवासीय क्षेत्र में फैक्टरी होने का हवाला देते हुए इसे अवैध बताया। फैक्टरी को सील करने की बात कही। इस पर शकुंतला, हिमांशु और जेई के बीच कहासुनी होने लगी। इस दौरान वाद-विवाद में शामिल हिमांशु के नाना सुंदर सिंह अचानक बेहोश हो गए। परिजन आनन-फानन में सुंदर सिंह को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद फैक्टरी संचालक और कर्मचारियों ने हंगामा शुरू कर दिया।
फैक्टरी संचालक ने जेई पवन शर्मा पर अभद्रता का आरोप लगाया। मामला बढ़ता देख पवन शर्मा भोला पुलिस चौकी पहुंच गए। इसके बाद टीपीनगर इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और गुस्साई भीड़ को शांत कराया। हिमांशु के परिवार क्षेत्रीय भाजपा नेता के साथ टीपी नगर थाने पहुंचे। सरकारी टीम पर अभद्रता का आरोप लगाया। थाने में तहरीर देकर जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर टीपी नगर जितेंद्र सिंह ने बताया कि जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।
जेई पवन शर्मा ने बताया कि कुछ लोगों ने नगर निगम में शिकायत की थी कि फैक्टरी से निकल रहा धुंआ बीमारी फैला रहा है। इस पर नगर निगम ने फैक्टरी की अनुमति रद्द कर दी थी इसके बाद भी चल रही फैक्टरी को लेकर लोगों ने मेडा में शिकायत की गई थी। मेडा की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची थी। जेई ने बताया कि लोगों ने उन पर ईंट से हमला किया है।