Wednesday, December 4

अंकित बिश्नोई करेंगे दीप प्रज्ज्वलित कर अन्नपूर्णा के हास्य कवि सम्मेलन का शुभारंभ

Pinterest LinkedIn Tumblr +
मेरठ, 19 मार्च (विशेष संवाददाता) – काली पलटन मार्ग पर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर सभागार में इसकी स्थापना से अब तक ट्रस्ट के संस्थापक महामंत्री ब्रजभूषण गुप्ता के प्रयासों से होने वाले हास्य कवि सम्मेलन का शुभारंभ इस बार दीप प्रज्ज्वलित कर  मजीठियां बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन आईना के राष्ट्रीय महासचिव, मेरठ रिपोर्ट.कॉम, ताजा खबर डॉटकॉम के चेयरमैन अंकित बिश्नोई करेंगे तथा संचालन वरिष्ठ कवि विजय प्रेमी द्वारा डॉ. ईश्वर चंद गंभीर, डॉ. सुदेश यादव,सरोज दूबे, रचना आदि की उपस्थिति में किया जाएगा। होली मिलन की सफलता के लिए ब्रजभूषण गुप्ता, सुरेश चंद पुष्पदीप अतुल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजकेसरी, सुनील गुप्ता, अशोक गर्ग, व नितिन गुप्ता आदि द्वारा प्रयास किया जा रहा है। ब्रजभूषण गुप्ता का कहना है कि इस कवि सम्मेलन का इंतजार श्रोताओं का पूरे वर्ष रहता है।
Share.

About Author

Leave A Reply