Saturday, September 7

डीएम ने मतदान केंद्र की तैयारियों का किया निरीक्षण

Pinterest LinkedIn Tumblr +
मेरठ: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष, सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में मतगणना केंद्र बनाए जाने के दृष्टिगत संबंधित समस्त अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। मतगणना केंद्र पर सुचारू एवं शांतिपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के लिए तैयारी का जायजा लेते हुए
उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, पानी, बिजली, स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, मतगणना टेबल, बैठने की व्यवस्था, मतपेटिका, ईवीएम जमा करने तथा टेबिल तक पहुंचाने इत्यादि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वीप योजना के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के निदेर्शों के अनुपालन में शनिवार को शहर के मुख्य चौराहे पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सेल्फी केंद्र लगाए गए। जहां पर मतदाता सेल्फी लेंगे तथा उसे सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे। इन स्थानों में बेगम पुल, तेजगढ़ी चौराहा, डीएन चौराहा, जीआईसी, इंद्रा चौक, कमिश्नरी चौराहा, हापुड़ अड्डा, बुढ़ाना गेट, कचहरी, कलक्ट्रेट, आबूलेन, कैंप कार्यालय, एल ब्लाक, स्टेडियम, गांधी आश्रम, बीएसए आॅफिस, चारों मूल्यांकन केंद्र, तीनों तहसील, 19 महानगर के प्रमुख महाविद्यालय एवं विद्यालयों में सेल्फी केंद्र का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शहीद मंगल पांडे कन्या डिग्री कॉलेज मेरठ में छात्राओं नर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें नेहरू युवा केंद्र के प्रिंस अग्रवाल तथा बूंद फाउंडेशन मेरठ के रवि कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद स्वीप कोआॅर्डिनेटर डॉ. मेघराज सिंह रहे। एनएसएस की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।
समस्त छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को मतदाता शपथ दिलाई गई। प्राथमिक विद्यालय अलीपुर जजमाना में छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापिका का डॉ. कौशल जहां के साथ सेल्फी अभियान चलाया छात्र-छात्राओं के द्वारा रैली आयोजित कराई गई। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि शहर में लगी प्रत्येक चौराहे पर एलइडी में मतदान के प्रति जागरूक करने के संदेश की वीडियो चला दी गई है। तथा कूड़ा उठाने वाली सभी गाड़ियों पर अनाउंसमेंट के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
Share.

About Author

Leave A Reply